बिग बॉस 12 में अब तक कई ऐसे ट्विस्ट आए हैं जो पिछले सीजन्स में आखिर में देखने को मिलते थे. 4 हफ्तों में ही मेकर्स ने मिड वीक एविक्शन का ऐलान किया है. इस हफ्ते घर से बाहर होने के लिए करणवीर बोहरा, श्रीसंत और नेहा पेंडसे नॉमिनेटेड हैं. बुधवार के एपिसोड में इन तीनों में से किसी एक का सफर खत्म हो जाएगा.
कलर्स के ट्विटर हैंडल पर शो का प्रोमो शेयर किया गया है. जिसमें बिग बॉस कंटेंस्टेंट को मिड वीक एविक्शन की जानकारी देते हैं. ये सुनकर सभी चौंक जाते हैं. सभी नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट को एक्टिविटी एरिया में भेजा जाता है. इसके बाद सभी घरवालों से पूछा जाता है कि उनके हिसाब से कौन सा सदस्य शो में रहने लायक नहीं है?
#BB12 ke ghar mein hone wala hai midweek elimination! Kis par padega bhaari ye #EvictionKaVaar? Janne ke liye dekhiye #BiggBoss12 aaj raat 9 baje. pic.twitter.com/GCe6X0aSYt
— COLORS (@ColorsTV) October 10, 2018
दीपिका कक्कड़ सभी को चौंकाते हुए श्रीसंत का नाम लेती हैं. इस दौरान वे रोती भी हैं. वे श्रीसंत से माफी मांगते हुए कहती हैं कि मुझे लगता है वे घर से जाना चाहते हैं. दीपिका के इस फैसले का सुरभि राणा विरोध करती हैं. वे कहती हैं, श्रीसंत जैसे भी हैं उन्होंने अपनी असली पर्सनैलिटी शो में दिखाई है. सौरभ भी श्रीसंत का नाम लेते हैं.
दीपक ठाकुर, उर्वशी वानी, सुरभि, सृष्टि, जसलीन ने नेहा पेंडसे का नाम लिया. अंत में बिग बॉस ने कहा कि यहां पर जनता का फैसला ही माना जाएगा. सभी नॉमिनेट कंटेस्टेंट अपनी जर्नी के बारे में बताते हैं.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में नेहा पेंडसे या श्रीसंत में से किसी एक के बेघर होने की खबरें हैं. इसके अलावा चर्चा ये भी है कि कोई भी कंटेस्टेंट शो से बाहर नहीं होगा. वो सीक्रेट रूम में अनूप जलोटा संग रहेगा. अब बिग बॉस के मिड वीक एविक्शन में क्या ट्विस्ट आएगा, ये जानने के लिए फैंस को बेसब्री से इंतजार है.