बिग बॉस सीजन 12 के सोमवार के एपिसोड में श्रीसंत एक बार फिर से रोते और घर से बाहर निकलने की जिद पकड़ते नजर आए. उन्होंने अपना माइक निकाल दिया और बिग बॉस से निवेदन किया कि वह उन्हें प्लीज अपने घर वापस जाने दें.
श्रीसंत ने घर में टिश्यू पेपर से एक गेंद बनाई थी. रोमिल इस गेंद से खेल रहे थे. तभी बिग बॉस ने रोमिल को कनफेशन रूम में बुलाया और चेतावनी दी कि घर में कोई भी ऐसा काम नहीं करना है जिससे घर की चीजों को नुकसान हो. बिग बॉस ने रोमिल से तुरंत वह डंडा (जिसे बैट बना कर रोमिल खेल रहे थे) और श्रीसंत के बनाई गेंद स्टोर रूम में रखने को कहा.
इस पर श्रीसंत भड़क गए और उन्होंने कहा- बीसीसीआई ने भी मेरी गेम बंद करा दी और अब बिग बॉस भी मेरी गेंद छीन रहे हैं. श्रीसंत ने रोमिल से वह गेंद वापस मांगी और उसको फाड़ दिया. श्रीसंत वॉशरूम में जाकर रोए और इस पर घर के तमाम सदस्यों ने उन्हें समझाने की कोशिश की.
श्रीसंत की इन हरकतों को देख कर घर के कुछ सदस्य उनका मजाक बनाते भी नजर आए. रोमिल ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि एक गेंद के लिए श्रीसंत इतना हंगामा क्यों कर रहे हैं.