scorecardresearch
 

फील्ड ही नहीं बिग बॉस में भी गुस्सैल हैं श्रीसंत, शिवाशीष को दी गाली

बिग बॉस सीजन 12 के तीसरे एपिसोड में श्रीसंत और शिवाशीष के बीच झगड़ा हो गया. यह सारा झगड़ा दोनों के बीच गाली-गलौज के चलते हुआ. घर के बाकी सदस्यों ने जब इस मामले में बीच-बचाव करने की कोशिश की तो श्रीसंत ने कहा कि गुस्से के वक्त घर के सदस्य उन्हें अकेले छोड़ दिया करें.

Advertisement
X
शिवाशीष और श्रीसंत
शिवाशीष और श्रीसंत

Advertisement

बिग बॉस सीजन 12 में चौथे दिन श्रीसंत और शिवाशीष के बीच टक्कर हो गई. दोनों गाली-गलौज किए जाने को लेकर आपस में भिड़ गए. श्रीसंत ने टास्क में दिए गए किरदार के बहाने से शिवाशीष को गाली दे दी जिसके बाद शिवाशीष भड़क गए. इसके बाद शिवाशीष ने भी श्रीसंत को पीठ पीछे गाली दे दी. हालांकि श्रीसंत खान बहनों के सामने यह बहाना देते नजर आए कि उनका गुस्सा महज 10 सेकंड का था.

श्रीसंत और शिवाशीष का यह झगड़ा बिग बॉस हाउस में और आगे जा सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि श्रीसंत और शिवशीष दोनों ही अपने कद और ईगो के लिहाज से मजबूत प्रतिभागी हैं. श्रीसंत जहां इससे पहले भी छोटी-छोटी बात पर अपना आपा खोते देखे जा चुके हैं वहीं शिवाशीष लगातार यह कहते रहे हैं कि वह आत्मसम्मान के आगे किसी की भी सुनेंगे नहीं.

Advertisement

गौरतलब है कि बिग बॉस के इस सीजन में कुछ कंटेस्टेंट जोडि़यों में आए हैं और कुछ सिंगल. सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट्स में पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत, करणवीर बोहरा और दीपिका कक्कड़ अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. जोड़ियों की बात करें तो अनूप जलोटा और उनकी पार्टनर जसलीन मथारू पहले ही चर्चा का विषय बन चुकी हैं. शो का पहला टास्क कंटेस्टेंट श्रीसंत की वजह से हार गए थे.

Advertisement
Advertisement