बिग बॉस-12 के सबसे गुस्सैल कंटेस्टेंट श्रीसंत घर के नए कैप्टन बन गए हैं. उन्होंने दीपक ठाकुर का कार्यकाल खत्म होने के बाद कैप्टेंसी की कमान संभाली.
Wolf टीम के मेंबर्स को बीबी रंगोली टास्क जीतने के बाद कैप्टेंसी के लिए खड़े होने का मौका मिला. जसलीन मथारु और श्रीसंत के बीच कैप्टन बनने का कॉम्पिटिशन हुआ. कैप्टेंसी जीतने के लिए दोनों को 3 टास्क में जीतने था. पहले टास्क दिवाली मेले में सना खान घर में आईं. फिर सपना चौधरी की डांस परफॉर्मेंस रखी गईं. दोनों को अपने-अपने सपोटर्स को शो की टिकट देनी थी.
सिलसिला... में ट्विस्ट, कुणाल-नंदिनी की होगी शादी, फिर आएगा लीप
Captaincy ka task BB Diwali Mela hua samapt! Kaun banega ghar ka naya captain? #BB12 #BiggBoss12 pic.twitter.com/Gu4ID55geY
— COLORS (@ColorsTV) November 1, 2018
इसके बाद अंत में घर में सेलेब्रिटी शेफ जोरावर कालरा आए. उन्होंने घर में एक फूड कॉर्नर लगाया. इस फाइनल राउंड में कंटेस्टेंट को एक वजह के साथ बताना था कि वो किसे सपोर्ट कर रहे हैं. अंत में श्रीसंत की जीत होती है और वे घर के नए कैप्टन बनते हैं.
.@SrSrishty and @sreesanth36 have scored chef @ZorawarKalra’s special Astronaut Kulfi and Prawns! #BB12 #BiggBoss12 pic.twitter.com/lW3UDlgp1P
— COLORS (@ColorsTV) November 1, 2018
कैप्टन बनने के बाद ही श्रीसंत के बदले हुए तेवर नजर आए. उन्होंने करणवीर बोहरा के साथ गले मिलकर पैचअप किया. करणवीर ने भी उन्हें माफ कर दिया है. लेकिन दीपिका से बातचीत में करण ने कहा कि ''मैं अब कभी श्रीसंत पर भरोसा नहीं कर पाऊंगा.'' दीपिका कक्कड़ उनकी बात से सहमत होती हैं.
बिग बॉस-12 में सपना चौधरी की डांस परफॉर्मेंस, हाउसफुल हुआ शो
.@ISapnachoudhary ko dekhne ke liye ho chuka hai housefull! Dekhiye yeh saara tamasha #BB12 mein. #BiggBoss12 pic.twitter.com/9ovBOyUjVa
— COLORS (@ColorsTV) November 1, 2018
बता दें, दिवाली धमाल वीक में बिग बॉस हाउस में सितारों का मेला लगा. शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता के बाद गुरुवार को सना खान, सपना चौधरी, सेलेब्रिटी शेफ जोरावर कालरा की एंट्री हुई. सीजन-6 की कंटेस्टेंट सना खान दुकानदार बनकर आईं. सपना चौधरी ने आकर स्पेशल डांस परफॉर्मेंस दी.