Sreesanth digital debut Movie cabaret बिग बॉस 12 में दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद श्रीसंत डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं. श्रीसंत की फिल्म 'कैबरे ' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. यह 9 जनवरी को रिलीज होगी. श्रीसंत फिल्म में विलेन के रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा लीड रोल में नजर आएंगी. फिल्म को जी5 पर रिलीज किया जाएगा.
फिल्म कैबरे को कौस्तव नारायण नियोगी ने डायरेक्ट किया है. पूजा भट्ट फिल्म की प्रोड्यूसर हैं. ऋचा चड्ढा, श्रीसंत के साथ फिल्म में गुलशन देवैया भी होंगे. वैसे श्रीसंत 'बिग बॉस 12' के बाद रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' में भी नजर आएंगे. लंबे वक्त तक लाइम लाइट से दूर रहने वाले श्रीसंत के लिए दोनों प्रोजेक्ट काफी बड़े हैं. फिल्म की रिलीज को लेकर पूजा भट्ट काफी एक्साइटेड हैं, उन्होंने हाल ही में ट्वीट करके अपनी फिल्म और कास्टिंग को लेकर खुशी जाहिर की.
One of the best casting decisions I made! Not only was @sreesanth36 a thorough pro to work with by surrendering completely to the director,I also gained a comrade & brother 🙏 Some bonds go beyond films. This is one of them. https://t.co/fgJN6PHvs8
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) January 3, 2019
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
श्रीसंत की बिग बॉस जर्नी पर नजर डालें तो उनका एग्रेशन सबसे ज्यादा चर्चा में रहा. सबसे चर्चित कंटेस्टेंट होने के बावजूद बिग बॉस 12 की ट्रॉफी उनके हाथ नहीं लगी. हाल ही में श्रीसंत ने बिग बॉस के सभी साथियों के साथ न्यू ईयर की पार्टी सेलिब्रेट की थी. इस पार्टी में दीपिका इब्राहिम, दीपक ठाकुर, रोमिल चौधरी नजर नहीं आए.