बिग बॉस सीजन 12 की कंटेस्टेंट रहीं एक्ट्रेस सृष्टि रोडे इन दिनों एक बॉलीवुड फिल्म पर काम कर रही हैं. कलर्स के रिएलिटी शो बिग बॉस में कम ही वक्त के लिए नजर आईं सृष्टि जब तक शो में रहीं उन्होंने दर्शकों को एंटरटेन किया. पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत नासाज है. खबर है पिछले दिनों वह अस्पताल में भी भर्ती रही हैं और यह जानकारी उन्होंने अपने दोस्तों से सोशल मीडिया पर साझा की है.
सृष्टि ने कहा कि काम उनके लिए प्राथमिकता है और शो चलते रहना चाहिए. वर्क फ्रंट के अलावा यदि उनकी निजी जिंदगी की बात करें तो कुछ वक्त पहले वह मनीष नागदेव से ब्रेकअप की खबरों को लेकर चर्चा में थीं. दोनों ने फरवरी 2018 में सगाई की थी. तकरीबन 4 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने इस रिश्ते को खत्म कर दिया.
ब्रेकअप की वजहों को लेकर हालांकि सृष्टि पूरे वक्त खामोश रहीं लेकिन एक इंटरव्यू में मनीष ने बताया कि दोनों के बीच तालमेल नहीं बैठ रहा था जिसके चलते दोनों ने ब्रेकअप कर लिया. कयास ये भी लगाए गए थे कि सृष्टि की रोहित सुचांती के साथ बढ़ती नजदीकियों के चलते मनीष नाराज थे और यह भी दोनों के ब्रेकअप की बड़ी वजहों में से एक थी.Finally ♥️😍 @KVBohra @bombaysunshine @Bhuvneshwarisr1 @sreesanth36 pic.twitter.com/gUUb84bAiE
— Srishty Rode (@SrSrishty) December 31, 2018
हालांकि मनीष ने इस बात से इनकार किया कि रोहित के चलते दोनों ने अपने रास्ते जुदा किेए हैं. ब्रेकअप के बाद हुए इंटरव्यू में मनीष ने कहा था, "सृष्टि और मैं अलग हो रहे हैं और इसके पीछे कोई खास वजह नहीं बताना चाहूंगा क्योंकि कोई खास वजह है ही नहीं. बस इतना ही कहना चाहूंगा कि छोटी-बड़ी बातों पर विचारों का नहीं मिलना और फर्क इस फैसले तक पहुंचने की वजह है.Such a fan girl moment for me 😍😍@RanveerOfficial thank you so much for all the kind words wish I was around to thank you personally but till I meet you in person sending the wishes through social media ❤️ pic.twitter.com/G1rQW4bSKb
— Srishty Rode (@SrSrishty) December 24, 2018
Apni toh yaari atrangi hai ree 🤪🤪 @KVBohra @bombaysunshine
There are some people in life that makes you laugh a little louder, smile a little bigger and live a little bit better ♥️ #KVB #karanvirbohra #biggboss12 #srishtyrode #friendsforever pic.twitter.com/C3Hmn10QIn
— Srishty Rode (@SrSrishty) December 22, 2018