scorecardresearch
 

बिग बॉस की इस कंटेस्टेंट की तबीयत नासाज, अस्पताल में रहीं भर्ती

बिग बॉस सीजन 12 की कंटेस्टेंट रहीं एक्ट्रेस सृष्टि रोडे इन दिनों एक बॉलीवुड फिल्म पर काम कर रही हैं.

Advertisement
X
सृष्टि रोडे (फोटोः ट्विटर)
सृष्टि रोडे (फोटोः ट्विटर)

Advertisement

बिग बॉस सीजन 12 की कंटेस्टेंट रहीं एक्ट्रेस सृष्टि रोडे इन दिनों एक बॉलीवुड फिल्म पर काम कर रही हैं. कलर्स के रिएलिटी शो बिग बॉस में कम ही वक्त के लिए नजर आईं सृष्टि जब तक शो में रहीं उन्होंने दर्शकों को एंटरटेन किया. पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत नासाज है. खबर है पिछले दिनों वह अस्पताल में भी भर्ती रही हैं और यह जानकारी उन्होंने अपने दोस्तों से सोशल मीडिया पर साझा की है.

सृष्टि ने कहा कि काम उनके लिए प्राथमिकता है और शो चलते रहना चाहिए. वर्क फ्रंट के अलावा यदि उनकी निजी जिंदगी की बात करें तो कुछ वक्त पहले वह मनीष नागदेव से ब्रेकअप की खबरों को लेकर चर्चा में थीं. दोनों ने फरवरी 2018 में सगाई की थी. तकरीबन 4 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने इस रिश्ते को खत्म कर दिया.

Advertisement
ब्रेकअप की वजहों को लेकर हालांकि सृष्टि पूरे वक्त खामोश रहीं लेकिन एक इंटरव्यू में मनीष ने बताया कि दोनों के बीच तालमेल नहीं बैठ रहा था जिसके चलते दोनों ने ब्रेकअप कर लिया. कयास ये भी लगाए गए थे कि सृष्टि की रोहित सुचांती के साथ बढ़ती नजदीकियों के चलते मनीष नाराज थे और यह भी दोनों के ब्रेकअप की बड़ी वजहों में से एक थी.हालांकि मनीष ने इस बात से इनकार किया कि रोहित के चलते दोनों ने अपने रास्ते जुदा किेए हैं. ब्रेकअप के बाद हुए इंटरव्यू में मनीष ने कहा था, "सृष्टि और मैं अलग हो रहे हैं और इसके पीछे कोई खास वजह नहीं बताना चाहूंगा क्योंकि कोई खास वजह है ही नहीं. बस इतना ही कहना चाहूंगा कि छोटी-बड़ी बातों पर विचारों का नहीं मिलना और फर्क इस फैसले तक पहुंचने की वजह है.

Advertisement
Advertisement