बिग बॉस 12 बढ़ते दिनों के साथ मजेदार होते जा रहा है. समुद्री लुटेरे टास्क के बाद अब शो को और मजेदार बनाने के लिए मेकर्स ने नया ट्विस्ट डाला है. घर के अंदर सीजन-11 के मास्टरमाइंड विकास गुप्ता की एंट्री हुई है. वे घरवालों को आइना दिखाने आए हैं.
गुरुवार को दिखाए जाने वाले एपिसोड में विकास गुप्ता नजर आएंगे. ''खुलासे की रात'' सेगमेंट में वे सभी घरवालों की क्लास लेते दिख रहे हैं. ट्विटर पर जारी प्रोमो में वे नेहा पेंडसे, सृष्टि, श्रीसंत को आइना दिखाते हैं और उर्वशी बानी की तारीफ करते हैं.
जसलीन की बॉडी पर कितने टैटू? घरवाले बोले- अनूपजी से पूछना पड़ेगा
विकास नेहा को कहते हैं, ''आपका घर में पार्टिसेपेशन नजर नहीं आ रहा. आपके फैंस बहुत ज्यादा उम्मीद करते हैं. आपका व्यक्तित्व नजर नहीं आ रहा है. आप घर में सेंटर ऑफ अटेंशन क्यों नहीं हो. आप घर में एक जगह बैठे होते हो, अपनी सोच को बस दीपिका को बताते हो.''
जसलीन पर हुआ था मेकअप का साइड इफेक्ट, चेहरे पर हुए 100 पिंपल
विकास गुप्ता उर्वशी की तारीफ करते हैं. वे कहते हैं ''आप मेरी फेवरेट हैं. आपने वो किया है जो बड़े-बड़े दिग्गज नहीं कर पाते हैं. आपने अपनी टीम के खिलाफ जाकर सच के लिए लड़ा. ये बहुत बड़ी बात है. पूरा देश आपको समझेगा.''
Mastermind @lostboy54 aa rahe hain #BB12 ke ghar mein sabko sach ka aaina dikhane! Kya hoga iss 'Khulase ki raat' mein? Janne ke liye dekhiye #BiggBoss12 aaj raat 9 baje. pic.twitter.com/Xs4tk1wmpQ
— COLORS (@ColorsTV) September 27, 2018
सृष्टि को कहा- ''जब आपके साथ कुछ होता है जो आप चीखते हैं, चिल्लाते हैं. आपको लगता है कि जो सेलेब नहीं उनके मुंह नहीं लगना है. लेकिन ऐसा नहीं है. इस घर में सब बराबर हैं. सभी से बातें करनी पड़ेगी. आपकी एक्साइटमेंट कहां है. आप नजर नहीं आते हैं.''
BB12: मंगेतर को यादकर रोईं सृष्टि, सरप्राइजिंग है लव स्टोरी
वे श्रीसंत की भी क्लास लेते हैं. विकास, श्री को आईना दिखाते हुए कहते हैं ''मैं जब शो में आया था, बिल्कुल आपकी तरह था. मैंने घर से भागने की कोशिश की, इमोशनल हुआ. आप गेम नहीं खेल रहे हो. हर बात पर गेम छोड़ने की बात करते हो. अगर ऐसी रहा तो आप बाहर हो जाओगे लेकिन इसमें नुकसान आपका होगा.''