बिग बॉस सीजन 12 के बुधवार के एपिसोड में अलिशा पंवार खास मेहमान बनकर शो पर पहुंचीं. शो में इस वक्त होटल बिग बॉस टास्क चल रहा है, जिसमें दीपक ठाकुर को अलीशा का मनोरंजन करना था. इसके लिए करणवीर बोहरा ने उन्हें साड़ी पहनाई और अलीशा के सामने लेकर आ गए. साड़ी पहने और लिपस्टिक लगाए दीपक काफी फनी लग रहे थे. उन्होंने अलीशा के लिए गाना गाया जो उन्हें काफी पसंद भी आया.
उधर करणवीर बोरहा ने भी अपनी सिजलिंग परफॉर्मेंस से अलीशा का मनोरंजन किया. उन्होंने शर्टलेस होकर अपनी बॉडी दिखाई और डांस परफॉर्मेंस से सभी का मनोरंजन किया. दीपक ठाकुर को साड़ी पहनाने के पीछे उद्देश्य था कि वह घर में मेहमान बनकर आईं अलीशा का मनोरंजन कर सकें और उन्होंने बहुत अच्छी तरह से इस काम को अंजाम दिया.
The housemates warmly welcome @Aalisha_panwar in the #BiggBoss12 house and she's got compliments for everyone! #BB12 pic.twitter.com/AlhEbIpoGK
— COLORS (@ColorsTV) December 26, 2018
बता दें कि बिग बॉस सीजन 12 का यह आखिरी हफ्ता है और 31 दिसंबर को इस बात का फैसला हो जाएगा कि कौन सा कंटेस्टेंट इस बार शो का विनर बनेगा. श्रीसंत, करणवीर, दीपक ठाकुर और सुरभि राणा मजबूत दावेदार के तौर पर मैदान में बनी हुई हैं. देखना होगा कि कौन सा कंटेस्टेंट बाजी मारता है.
Gharwalon ko kar diye hain Aalisha Panwar ne tasks allocate aur entertainment ho chuka hai shuru. #BB12 #BiggBoss12 pic.twitter.com/BojiGAXWlN
— COLORS (@ColorsTV) December 26, 2018
''ससुराल सिमर का'' फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इब्राहिम टीवी वर्ल्ड का पॉपुलर चेहरा हैं. फेवरेट बहू कैटिगरी में दीपिका ने कई अवॉर्ड्स जीते. वे भी बिग बॉस सीजन 12 की सबसे मजबूत कंटेस्टेंट मे से हैं. उनके विनर बनने के भरपूर चांस है. टीवी वर्ल्ड से उन्हें सेलेब्स का काफी सपोर्ट मिल रहा है. दीपिका के पति शोएब के फैंस भी दीपिका के लिए वोट कर रहे हैं. बिग बॉस हाउस में दीपिका के वजूद पर अक्सर सवाल उठे हैं. फैंस की मानें तो टॉप-2 में दीपिका और श्रीसंत के बीच मुकाबला होने के गोल्डन चांस हैं.
Talent se koot koot kar bhare #DeepakThakur gaa rahe hain @ms_dipika aur Aalisha Panwar ke liye ek special gaana! Kya banenge woh star badge ke vijeta? #BB12 #BiggBoss12 pic.twitter.com/bf6nZxFwWC
— COLORS (@ColorsTV) December 26, 2018