बिग बॉस-12 में इस हफ्ते 3 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं. सोमी खान, रोहित सुचांती और करणवीर बोहरा में से कोई एक बेघर होगा. नॉमिनेशन प्रक्रिया को मजेदार टि्वस्ट के साथ किया गया.
नॉमिनेशन प्रक्रिया के दौरान, सोमी को बचाने के लिए रोहित को पूरे सीजन के लिए खुद को नॉमिनेट होना था. इसे करने से रोहित ने मना कर दिया और सोमी नॉमिनेट हो गईं. रोहित के सामने शर्त रखी गई कि उन्हें बचाने के लिए दीपक ठाकुर को अपने माता-पिता की तस्वीर को नष्ट करना होगा. दीपक ने कुर्बानी देने से मना किया, इसलिए रोहिट नॉमिनेट हो गए. करणवीर को जिन ने कहा कि उन्हें दीपिका कक्कड़ से शोएब द्वारा दी गई जैकेट की कुर्बानी मांगनी होगी. दीपिका ने साफ इंकार कर दिया. जिसके बाद करणवीर नॉमिनेट हो गए.
Genie ki gufa ka sirf ek hi hai niyam, kurbaani do aur aazaadi lo! Kya gharwale chada paayenge apni keemti cheezon ki bali? Dekhna na bhulein #BiggBoss12 aaj raat 9 baje nominations ke kaarnaame ke liye. #BB12 pic.twitter.com/VQ95BUAnhI
— COLORS (@ColorsTV) December 12, 2018
मंगलवार के एपिसोड में आधी नॉमिनेशन प्रक्रिया दिखाई गई थी. बुधवार को श्रीसंत के लिए सुरभि, रोमिल के लिए सोमी खान और दीपिका कक्कड़ के लिए श्रीसंत को कुर्बानी देनी होगी. देखना मजेदार होगा कि तीनों में से कौन कंटेस्टेंट नॉमिनेशन से बचता है. बता दें, सुरभि राणा सेमी फिनाले वीक तक के लिए सुरक्षित हैं.
क्या है नॉमिनेशन टास्क?
दरअसल, बिग बॉस के एक्टिविटी एरिया में एक गुफा बनाई गई. जिसमें चिराग रखा गया. जिन की इस गुफा का सिर्फ एक ही नियम है, कुर्बानी दो और आजादी लो. घरवालों को एक-एक कर जिन की गुफा में जाना था. कंटेस्टेंट को जिन की शर्त के अनुसार दूसरे सदस्य से कुर्बानी मांगनी है. बाहर मौजूद कंटेस्टेंट के कुर्बानी देने पर गुफा में मौजूद सदस्य सुरक्षित हो जाएगा.