बिग बॉस 12 में जोड़ी और सिंगल्स के बीच टास्क जीतने के लिए लगातार घमासान मचा हुआ है. गुरुवार को श्रीसंत ने दीपक ठाकुर की अंग्रेजी का बातों ही बातों में मजाक उड़ा दिया. दीपक ठाकुर ने कहा कि उनकी दोस्त उनकी liability है, इस पर श्रीसंत ने बीच में टोकते हुए कहा कि liability नहीं, responsibility.
शो के दौरान रॉमिल चौधरी और शिवाशीष के बीच भी जमकर झगड़ा हुआ. रॉमिल ने शिवाशीष को दोगला कह दिया. सिंगल में बाकी साथी भी रॉमिल पर हावी हो गए. बात गाली-गलौज तक पहुंच गई.
.@NehhaPendse aur @sreesanth36 de rahe hain #DeepakThakur ko special English ki class aur #UrvashiVani ka dhyaan rakhne ki salah! Do you like their entertaining andaaz? #BB12 #BiggBoss12 pic.twitter.com/EIsxwDltaD
— Bigg Boss (@BiggBoss) September 27, 2018
Kya nominations ke wajah se #RomilChoudhary fadfada uthe hain ya jodiyaan ho rahi hain unki strategies se jealous? #BB12 #BiggBoss12 pic.twitter.com/pOLVMfXYSC
— Bigg Boss (@BiggBoss) September 27, 2018
Voot पर जारी एक अनकट वीडियो में श्रीसंत टेबल पर बैठकर नाश्ता करते नजर आते हैं. तभी दीपिका भी टेबल पर पहुंचती हैं. दीपिका को देखकर वहां मौजूद करण सिंह वोहरा उनसे कहते हैं, आपकी लिपस्टिक का शेड बहुत अच्छा है.
इस पर दीपिका बताती हैं कि उन्होंने दो कलर को मिक्स किया है. ये बातें सुनकर श्रीसंत कहते हैं - "दीपिका तो बिना मेहनत करे सुंदर दिखाई देती हैं. आप तो एफरटलेस ब्यूटी हैं."