scorecardresearch
 

Bigg Boss 12: श्रीसंत ने उड़ाया दीपक की अंग्रेजी का मजाक

शो के दौरान रॉमिल चौधरी और शिवाशीष के बीच भी जमकर झगड़ा हुआ.

Advertisement
X
बिग बॉस 12
बिग बॉस 12

Advertisement

बिग बॉस 12 में जोड़ी और सिंगल्स के बीच टास्क जीतने के लिए लगातार घमासान मचा हुआ है. गुरुवार को श्रीसंत ने दीपक ठाकुर की अंग्रेजी का बातों ही बातों में मजाक उड़ा दिया. दीपक ठाकुर ने कहा कि उनकी दोस्त उनकी liability है, इस पर श्रीसंत ने बीच में टोकते हुए कहा कि liability नहीं, responsibility.

शो के दौरान रॉमिल चौधरी और शिवाशीष के बीच भी जमकर झगड़ा हुआ. रॉमिल ने शिवाशीष को दोगला कह दिया. सिंगल में बाकी साथी भी रॉमिल पर हावी हो गए. बात गाली-गलौज तक पहुंच गई.

Voot पर जारी एक अनकट वीड‍ियो में श्रीसंत टेबल पर बैठकर नाश्ता करते नजर आते हैं. तभी दीपिका भी टेबल पर पहुंचती हैं. दीप‍िका को देखकर वहां मौजूद करण सिंह वोहरा उनसे कहते हैं, आपकी ल‍िपस्ट‍िक का शेड बहुत अच्छा है.

Advertisement

इस पर दीपिका बताती हैं कि उन्होंने दो कलर को मिक्स किया है. ये बातें सुनकर श्रीसंत कहते हैं - "दीप‍िका तो बिना मेहनत करे सुंदर द‍िखाई देती हैं. आप तो एफरटलेस ब्यूटी हैं."

Advertisement
Advertisement