पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस का 12वां सीजन रविवार से शुरू हो रहा है. शो की ओपनिंग सेरेमनी रात 9 बजे शुरू होगी. इस बार ये शो प्राइम टाइम पर आएगा.
बिग बॉस 12 कंटेस्टेंट की वोटिंग के लिए शो शुरू होने से पहले ही वोटिंग प्रोसेस शुरू कर दिया गया है. एक वीडियो भी जारी किया गया. जिसमें 4 कंटेस्टेंट दिखाई दे रही हैं. बिग बॉस-12 में आउटहाउस कॉन्सेप्ट रखा गया है. साथ ही होस्ट सलमान खान की धमाकेदार एंट्री भी हो रही है. पहले दिन से ही चार कंटेस्टेंट के बीच तीखी नोंकझोंक देखने को मिलेगी.
Swagat nahi karoge @BeingSalmanKhan ka? Catch the craziness and excitement unfold, tomorrow on @BiggBoss at 9PM. #BiggBoss12 pic.twitter.com/VaWzkb4BGm
— COLORS (@ColorsTV) September 15, 2018
बिग बॉस इस बार शो के प्रीमियर से पहले एक फैन्स को दिलचस्प पावर दे रहे हैं. बिग बॉस के घर में एंट्री से पहले बिग बॉस के घर के बाहर एक आउट हाउस बनाया गया है. इस हाउस में पहले ही कंटेस्टेंट को एंट्री मिल चुकी है. अब ये कंटेस्टेंट आदेशानुसार एक के बाद एक टास्क परफॉर्म करेंगे. जिसका टास्क फैन्स को एंटरटेनिंग लगेगा या जो भी कंटेस्टेंट दर्शकों मजेदार लगेगा वह उसके लिए वोट कर सकते हैं. आउटहाउस में जिस कंटेस्टेंट को अच्छे वोट्स मिलेंगे उसकी ही बिग बॉस के घर में एंट्री होगी.
कैसे करनी होगी वोटिंग?
दर्शक इसके लिए VOOT पर लॉग इन करेंगे. इसके बाद Outhouse Taala Khol नाम से बने सेक्शन को क्लिक करके इस आउटहाउस में शामिल हुए कंटेस्टेंट को देख सकते हैं. कंटेस्टेंट में फिल्हाल चार लड़कियां नजर आ रही हैं और इसकी के साथ आउटहाउस जल्द ही फाइटआउट में तबदील होता हुआ भी नजर आ सकता है. क्योंकि प्लानिंग और प्लॉटिंग का खेल अब शुरू हो चुका है. वूट पर इन फीमेल कंटेस्टेंट की कैटफाइट पर मजेदार कैप्शन भी दिया गया है, जो कि है- हैलो फ्रैंड्स, ड्रामा देख लो....'
नीचे दिए गए लिंक पर देखें आउटहाउस की कंटेस्टेंट की चिटचैट या फिर कैट फाइट...
https://www.voot.com/shows/bigg-boss-s12/12/602865/hello-friends-drama-dekh-lo/627726