scorecardresearch
 

Bigg Boss: जब विकास गुप्ता से भिड़ गए श्रीसंत, सुननी पड़ीं खरी-खोटी

बिग बॉस में विकास गुप्ता और श्रीसंत का झगड़ा इस हद तक बढ़ गया कि रॉमिल और दीपिका को बचाव करना पड़ा.

Advertisement
X
विकास गुप्ता
विकास गुप्ता

Advertisement

बिग बॉस 12 के घर में अब दो नए मेहमान भी कंटेस्टेंट के तौर पर जुड़ गए हैं. ये हैं पिछले सीजन की विनर शिल्पा शिंदे और टीवी प्रोड्यूसर विकास गुप्ता. इनके प्रति भी श्रीसंत का रवैया आक्रामक रहा.

एक टास्क के दौरान श्रीसंत और विकास गुप्ता आपस में भिड़ गए. जब श्रीसंत उन पर बरस पड़े तो विकास ने उन्हें बदतमीज कह डाला. उन्होंने कहा कि कोई आपके साथ बदतमीजी करे तो आपको बोलना पड़ेगा. बाद में व‍िवाद बढ़ा तो विकास रॉमिल और दीपिका कक्कड़ को बीच बचाव करना पड़ा.

दूसरी ओर वाइल्ड कार्ड एंट्री रोहित सुचांती को बिग बॉस के घर में कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. घर के कई सदस्यों ने रोहित की सेक्सुअलिटी का मजाक उड़ाया. घर में श्रीसंत, रोहित की एक्टिंग करते हुए नजर आए और उन्होंने रोहित की चाल-ढाल का मजाक उड़ाया. अब रोहित की मां रजनी सुचांती उनके सपोर्ट में आई हैं.

Advertisement

रजनी ने ओपन लेटर लिखा और बताया कि घर के अंदर उनके बेटे को कैसे ट्रीट किया जा रहा है.

उन्होंने लिखा, "रोहित ने इतनी कम उम्र में इतना कुछ हासिल किया है. रोहित के परिवार और दोस्तों ने उन्हें प्यार दिया है. अगर यह बिग बॉस के लिए चुने जाने के योग्य नहीं है तो मुझे नहीं पता कि क्या होगा? कोई कितना लायक है इसका आकलन उनकी उम्र के आधार पर नहीं किया जा सकता है."

उन्होंने रोहित के दिखने के बारे में टिप्पणी करने वाले सदस्यों के बारे में भी लिखा. उन्होंने कहा कि रोहित ने कड़ी मेहनत करके वजन कम किया है. जब कोई मेरे बेटे के बारे ऐसी टिप्पणी करता है तो दिल टूट जाता है.

Advertisement
Advertisement