scorecardresearch
 

BB12: श्रीसंत को हुई दीपिका इब्राहिम से नफरत, इस हफ्ते कौन जाएगा जेल?

बिग बॉस में इस हफ्ते कौन जाएगा काल कोठरी में? श्रीसंत के निशाने पर आईं टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इब्राहिम.

Advertisement
X
दीपिका कक्कड़ इब्राहिम (फोटो: कलर्स)
दीपिका कक्कड़ इब्राहिम (फोटो: कलर्स)

Advertisement

बिग बॉस में इस हफ्ते कई सारे ट्विस्ट देखने को मिले. एक तरफ मिड वीक एविक्शन में श्रीसंत को सीक्रेट रूम में भेजा गया. वहीं सबा-सोमी और सृष्टि टास्क में हिंसक होने की वजह से कभी कैप्टन नहीं बन पाएंगीं. सीक्रेट रूम में जाने के बाद दीपिका के प्रति श्रीसंत का नजर बदल रहा है.

कलर्स ने शुक्रवार के एपिसोड का प्रोमो जारी किया है. जिसमें घरवालों को जेल में जाने वाले सदस्यों को चुनना है. सभी को आपसी सहमति से 1 जोड़ी और 1 सिंगल्स का नाम बताना है. जोड़ियों में सबा-सोमी का नाम सामने आता है. वहीं सिंगल्स में सृष्टि का.

सौरभ, नेहा और दीपिका ने सृष्टि का नाम लिया. जिस पर वे काफी गुस्सा होती हैं. सबा ये सजा लेने से इंकार करती हैं. उनका कहना है कि बिग बॉस ने उन्हें सजा दे दी है. इसलिए काल कोठरी की सजा के लिए मैं खुद को उपयुक्त नहीं मानती.

Advertisement

सीक्रेट रूम में बैठे श्रीसंत और अनूप जलोटा दीपिका कक्कड़ के सृष्टि का नाम लेने पर गुस्सा होते हैं. श्रीसंत कहते हैं कि ''सृष्टि काल कोठरी में नहीं जा सकती. दीपिका मुझे आपसे नफरत हो गई है. आप सही इंसान नहीं हैं.''

Advertisement
Advertisement