बिग बॉस में इस हफ्ते कई सारे ट्विस्ट देखने को मिले. एक तरफ मिड वीक एविक्शन में श्रीसंत को सीक्रेट रूम में भेजा गया. वहीं सबा-सोमी और सृष्टि टास्क में हिंसक होने की वजह से कभी कैप्टन नहीं बन पाएंगीं. सीक्रेट रूम में जाने के बाद दीपिका के प्रति श्रीसंत का नजर बदल रहा है.
कलर्स ने शुक्रवार के एपिसोड का प्रोमो जारी किया है. जिसमें घरवालों को जेल में जाने वाले सदस्यों को चुनना है. सभी को आपसी सहमति से 1 जोड़ी और 1 सिंगल्स का नाम बताना है. जोड़ियों में सबा-सोमी का नाम सामने आता है. वहीं सिंगल्स में सृष्टि का.
The housemates are arguing over who should be punished and sent to the Kaal Kothri. Who according to you should be the one to go? Watch tonight at 9 PM to know! #BiggBoss12 #BB12 pic.twitter.com/G5YSIdC8L5
— COLORS (@ColorsTV) October 12, 2018
सौरभ, नेहा और दीपिका ने सृष्टि का नाम लिया. जिस पर वे काफी गुस्सा होती हैं. सबा ये सजा लेने से इंकार करती हैं. उनका कहना है कि बिग बॉस ने उन्हें सजा दे दी है. इसलिए काल कोठरी की सजा के लिए मैं खुद को उपयुक्त नहीं मानती.
#SurbhiRana aur @KVBohra ki hui 'Kaal Kothri' ko lekar anban. Kya @KVBohra ko milegi saza? Dekhiye aaj raat 9 baje. #BiggBoss12 #BB12 @iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/yco8ld0WaA
— COLORS (@ColorsTV) October 12, 2018
सीक्रेट रूम में बैठे श्रीसंत और अनूप जलोटा दीपिका कक्कड़ के सृष्टि का नाम लेने पर गुस्सा होते हैं. श्रीसंत कहते हैं कि ''सृष्टि काल कोठरी में नहीं जा सकती. दीपिका मुझे आपसे नफरत हो गई है. आप सही इंसान नहीं हैं.''