scorecardresearch
 

फर्स्ट एनिवर्सरी पर शोएब ने कराया दीपिका कक्कड़ को स्पेशल फील, बनाया 'पराठा-चाय'

टीवी कपल दीपिका कक्कड़ इब्राहिम और शोएब इब्राहिम की शादी को 1 साल हो गया है. फर्स्ट एनिवर्सरी पर दीपिका को शोएब से स्पेशल गिफ्ट भी मिला. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसका एक वीडियो शेयर किया है.

Advertisement
X
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम

Advertisement

टीवी कपल दीपिका कक्कड़ इब्राहिम और शोएब इब्राहिम की शादी को 1 साल हो गया है. फर्स्ट एनिवर्सरी के सेलिब्रेशन की उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फोटोज में दोनों का स्पेशल बॉन्ड नजर आया. कपल एक दूसरे को लेकर काफी केयरिंग हैं. फर्स्ट एनिवर्सरी पर दीपिका को शोएब से स्पेशल गिफ्ट भी मिला. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसका एक वीडियो शेयर किया है.

शोएब ने शादी की पहली सालगिरह को स्पेशल बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. उन्होंने दीपिका को बेहद ही स्पेशल फील कराया. शोएब ने दीपिका के लिए ब्रेकफास्ट तैयार किया. पराठा और चाय बनाकर उन्होंने अपने हाथ से दीपिका को खिलाया. दीपिका ने इंस्टा पर इसका एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस भी शोएब के इस जेस्चर की काफी तारीफ कर रहे हैं. दीपिका ने वीडियो शेयर करते हुए एक इमोशनल मैसेज भी लिखा है.

Advertisement

View this post on Instagram

So today on our 1st wedding anniversary my day started with this gesture by my Husband 😍.... mai bata dun ye kabhi kitchen me kadam nahi rakhte n he did this only to make me feel special... @shoaib2087 this is the sweetest effort..... ❤️❤️❤️ and definetly totally unexpected!!!

A post shared by Dipika (@ms.dipika) on

View this post on Instagram

Yesssss its been a year of the most precious day of my life... of being Mrs Dipika Kakar Ibrahim.... and my world has bloomed with love ever since❤❤❤ !!! Be Ready Guys The Celebration beginssssss!!!!!

A post shared by Dipika (@ms.dipika) on

View this post on Instagram

A post shared by Dipika (@ms.dipika) on

View this post on Instagram

Ek chota sa celebration humaari choti si khushi ka!!!! ❤️❤️❤️ P.S. missed you so much @saba_ka_jahaan 😔😔😔 jaldi aaja

A post shared by Dipika (@ms.dipika) on

View this post on Instagram

Its a day of Love, but its not just today your love enlightens my life each day!! Thank you for holding my hand and being the perfect one for me ... the love of my life!!! Happy Valentines Day @shoaib2087 ❤️❤️❤️

Advertisement

A post shared by Dipika (@ms.dipika) on

वीडियो शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा, 'आज हमारी शादी की फर्स्ट सालगिरह है. मेरे दिन की शुरुआत पति के इस जेस्चर से हुई. मैं बता दूं कि ये कभी रसोई में कदम नहीं रखते हैं. इन्होंने ये सिर्फ मुझे स्पेशल फील कराने के लिए किया है. ये काफी स्वीट कोशिश है और निश्चित रूप से ये मेरे लिए सरप्राइज था. मैंने कभी इसकी उम्मीद नहीं की थी.'

बता दें कि दोनों की पूल टाइम एंजॉय करते हुए फोटोज भी खूब वायरल हुईं. जहां शोएब पूल के अंदर शर्टलेस नजर आ रहे हैं. वहीं दीपिका कक्कड़ एथनिक लुक में पूल साइड पति के साथ बैठी हुई दिखीं. पिछले दिनों कपल ने साथ में वैलेंटाइन डे भी सेलिब्रेट किया था. शोएब ने दीपिका को फ्लॉवर दिए थे. जिसकी फोटो एक्ट्रेस ने इंस्टा पर शेयर की थी.  

दीपिका और शोएब में टीवी सीरियल ससुराल सिमर का में साथ काम किया था. वहीं से उनकी लव स्टोरी की शुरू हुई. शोएब से निकाह के बाद दीपिका ने धर्म परिवर्तन भी किया था. इसकी वजह से उन्हें ट्रोल भी किया गया था.

Advertisement
Advertisement