scorecardresearch
 

BB12 Winner Dipika kakar ibrahim ने भाई श्रीसंत के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट

Bigg boss 12 winner dipika kakar ibrahim ने सीजन 12 की ट्रॉफी अपने नाम की. दर्शकों ने श्रीसंत से ज्यादा वोट दीपिका कक्कड़ को दिए. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भाई श्रीसंत के लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है. वे बिग बॉस के घर में श्रीसंत के साथ बिताए पलों को याद कर रही हैं.

Advertisement
X
दीपिका कक्कड़ इब्राहिम-श्रीसंत (ट्विटर)
दीपिका कक्कड़ इब्राहिम-श्रीसंत (ट्विटर)

Advertisement

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इब्राहिम ने बिग बॉस सीजन 12 की ट्रॉफी अपने नाम की. दर्शकों ने श्रीसंत से ज्यादा वोट दीपिका कक्कड़ को दिए. श्रीसंत फर्स्ट रनरअप बने. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भाई श्रीसंत के लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है. वे बिग बॉस के घर में श्रीसंत के साथ बिताए पलों को याद कर रही हैं.

दीपिका ने एक फोटो शेयर की है, जो उनके और श्रीसंत के बिग बॉस हाउस को अलविदा कहने के दौरान की है. एक्ट्रेस ने ट्वीट कर लिखा- ''सबसे ज्यादा गर्व का पल. क्योंकि टॉप 2 में श्रीपिका (श्रीसंत-दीपिका) थे. थैंक्यू भाई मेरे साथ रहने के लिए. चाहे कैसे भी हालात हो, हम दोनों हमेशा एक दूसरे के साथ रहे. ये हमारी सबसे बड़ी ताकत थी. घर में आपके साथ बिताया हुआ पल याद कर रही हूं. मैं हूं और जिंदगीभर के लिए आपकी बहन रहूंगी.''

Advertisement

बता दें, बिग बॉस 12 में दीपिका-श्रीसंत के बीच भाई-बहन का अनोखा बॉन्ड देखने को मिला. हर मुश्किल घड़ी में दोनों एक-दूसरे की ताकत बनकर रहे. वे आपस में ही लड़ते-झगड़ते और मस्ती करते. दर्शकों को दोनों का बॉन्ड काफी रियल लगा. दूसरी तरफ, घर से निकलने के बाद दीपिका मीडिया को इंटरव्यू देने में बिजी हैं. उनके पति शोएब इब्राहिम ने दीपिका के 105 दिनों के बाद घर लौटने पर अनोखे अंदाज में स्वागत किया.

The proudest moment for me!!! As the top two contestants were #sreepika !!! Thank you bhai for being with me in this difficult journey.... no matter what we both were together in every situation standing by each other and this was our biggest strength!!! Already missing the Statue... the fights and the meals we had together in the house.... I am and will be your sister for life..... @sreesanthnair36

A post shared by Dipika (@ms.dipika) on

we did it!!!!! thers nothing above being honest to yourself in any and every walk of life... and that is what has made us win hearts and achieve this!!! Dil se thank you to everyone who has supported me... all the fans who have showered immense support and love..it has been a journey with a lot of ups n downs not just for me but even for my loved ones outside... lot of criticism faced and lots of memories created!!! This trophy is from you all for you all.. lots of love and a happy new year to all😊🤗🙏🏻❤️ #stayblessed . . . . Outfit :- @kalkifashion Jewellery :- @adan_creation_ . . . #dipikakakaribrahim #bb12 #colorstv @colorstv @endemolshineind @viacom18 #dipstars

Advertisement

A post shared by Dipika (@ms.dipika) on

Aur kya chahiye zindagi se... jab aap saath ho... nazar nahi hat ti aapke chehre se.. aap hi humaari zindagi ka noor jo ho..... ❤❤❤❤ @shoaib2087

A post shared by Dipika (@ms.dipika) on

Im Superrrrrr Happpyyyyyyy!!!!!!! #battalion609 is on its way!!!!!!! #kamrajmishra cant wait to see you!!! @shoaib2087

A post shared by Dipika (@ms.dipika) on

बिग बॉस हाउस में दीपिका की सादगी ने लोगों को इंप्रेस किया. वे इकलौती ऐसी कंटेस्टेंट थीं जिन्होंने कभी किसी को अपशब्द नहीं कहे. मर्यादा पार नहीं की. दीपिका ने लोगों तक ये मैसेज पहुंचाया कि बिग बॉस के घर में शालीनता और सभ्यता के साथ भी रहा जा सकता है. एक्ट्रेस की जीत से उनके फैंस काफी खुश हैं. वहीं श्रीसंत के फैंस दीपिका को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement