scorecardresearch
 

बिग बॉस 12 विनर दीपिका कक्कड़ ने फैन्स को दी रमजान की बधाई

बिग बॉस 12 की विजेता दीपिका कक्कड़ इब्राहिम ने पति शोएब इब्राहिम संग अपने प्रशंसकों को रमजान के मौके पर विश किया है.

Advertisement
X
दीपिका कक्कड़ इब्राहिम संग शोएब इब्राहिम
दीपिका कक्कड़ इब्राहिम संग शोएब इब्राहिम

Advertisement

बिग बॉस 12 की विजेता दीपिका कक्कड़ ने अपने प्रशंसकों को रमजान के मौके पर विश किया है. बता दें कि दीपिका ने टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम से शादी की है. दीपिका ने सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट की जिसमें वे अपने पति संग नजर आईं. इस दौरान वे आदाब कहती नजर आ रही हैं. दीपिका ने कैप्शन में लिखा है रमदान मुबारक. इसी तस्वीर को शोएब ने भी अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है.

बता दें कि अलग-अलग धर्म के होने के बाद भी दीपिका और शोएब की शानदार बॉन्डिंग देखते ही बनती है. दोनों हर एक त्योहार साथ मनाना पसंद करते हैं. कपल ने साल 2018 फरवरी में शादी की थी. दोनों की शादी के एक साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है. बता दें कि दोनों ने शादी की पहली सालगिरह अपने करीबी दोस्तों के साथ मनाई. इसके बाद वे दुबई में लंबे वैकेशन पर भी गए. दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और एक दूसरे के साथ की तस्वीर शेयर करते रहते हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Ramadan Mubarak 🤗🤗🤗

A post shared by Dipika (@ms.dipika) on

बता दें कि बिग बॉस 12 की विनर दीपिका कक्कड़ इब्राहिम जल्द ही टीवी पर कमबैक करने वाली हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस संदीप सिकंद के शो पानी पुरी में करण वी ग्रोवर संग नजर आएंगी. इस बीच अटकलें ये भी हैं कि शो के मेकर्स ने अहम रोल के लिए रोमिल चौधरी को अप्रोच किया है. मालूम हो कि बिग बॉस 12 में रोमिल और दीपिका के बीच कोल्ड वॉर देखने को मिली थी. रोमिल ने इस बारे में कहा- ''अभी तक कुछ कंफर्म नहीं हुआ है. इसलिए मैं अभी कुछ नहीं कह सकता. आपको मेरी कास्टिंग के बारे में शो के प्रोड्यूसर्स से पूछना होगा.''

Advertisement
Advertisement