बिग बॉस 13 का गेम एक नया मोड़ ले चुका है. शो में 6 नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री हो चुकी है. वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री के बाद घर का माहौल पूरी तरह से बदला हुआ नजर आ रहा है. शो में कंटेस्टेंट्स के बीच नए कनेक्शन बन रहे हैं. वहीं वीकेंड का वार एपिसोड में बिग बॉस 13 का पहला कैप्टन चुना गया.
ऐसे चुना गया पहला कैप्टन-
घर में सभी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री होने के बाद बिग बॉस ने घरवालों से ऐसे किसी एक कंटेस्टेंट्स को चुनने के लिए कहा जिसे गेम के इस पड़ाव पर देखकर वो खुश नहीं हैं. इसमें ज्यादातर कंटेस्टेंट्स ने आरती का नाम लिया. लेकिन बिग बॉस ने इसमें ट्विस्ट डालते हुए सबसे ज्यादा वोट मिलने वाले कंटेस्टेंट्स को घर का पहला कैप्टन घोषित कर दिया. चूंकि सबसे ज्यादा वोट आरती को मिले थे, इसलिए वो बिग बॉस सीजन 13 की पहली कैप्टन बन गई हैं. इसी के साथ आरती अगली नॉमिनेशन की प्रक्रिया से भी सुरक्षित हो गई हैं.
View this post on Instagram
घर की कैप्टन को मिला आलीशान रूम-
सीजन 13 में कैप्टेन के एक अलग रूम बनाया गया है. कैप्टन का रूप अभी तक के सीजन का सबसे ज्यादा आलीशान रूम है.
View this post on Instagram
Kon Jeeta Hoga Captaincy Task 😝❤️ Any Guesses ✌🏻😊 - Video Credit - @voot @endemol_shine
गौहर ने रश्मि-देवोलीना से किए सवाल-
बिग बॉस के घर से निकलने के बाद वीकेंड का वार एपिसोड में गौहर ने रश्मि-देवोलीना से पूछा कि क्या आप सच में अपने फैंस पर इतना निर्भर हो गए थे? आप लोग अपनी जगह के लिए लड़े ही नहीं. रश्मि की आवाज मुझे तब सुनाई देती थी जब वे सिद्धार्थ शुक्ला से लड़ती थी. गौहर की इस बात पर रश्मि देसाई ने सहमति नहीं जताई.
टास्क पर बोलते हुए गौहर खान ने कहा- आप लोगों ने हर टास्क को रद्द कराया तो फिर इस टास्क को न्यूट्रल क्यों नहीं कराया? फिनाले तक पहुंचने का ये आपका आखिरी मौका था. क्या आपको लगता है कि आपने एक मौका गवां दिया? अगला मौका कैसे मिलेगा आपके लिए तो कॉम्पिटिशन खत्म हो गया है.