scorecardresearch
 

बिग बॉस से बाहर हुए अबु बोले, पता था मेरा एविक्शन होगा, इस घर में डांस करना, चिल्लाना है जरूरी

म्यूजिक कंपोजर अबु मलिक बिग बॉस 13 से एलिमिनेट हो गए हैं. बिग बॉस से एविक्ट होने वाले अबु मलिक इस सीजन के तीसरे कंटेस्टेंट हैं.

Advertisement
X
अबु मलिक
अबु मलिक

Advertisement

म्यूजिक कंपोजर अबु मलिक बिग बॉस 13 से एलिमिनेट हो गए हैं. बिग बॉस से एविक्ट होने वाले अबु मलिक इस सीजन के तीसरे कंटेस्टेंट हैं. अबु मलिक से पहले दलजीत कौर और कोयना मित्रा को शो से निकलना पड़ा. हालांकि, शो से इतनी जल्दी निकलने पर अबु मलिक उदास हैं. लेकिन उन्हें इस बात की खुशी है कि उन्होंने अपना गेम अच्छी तरह से खेला है.

कैसा था अबु मलिक की फैमिली का रिएक्शन?

घर से निकलने के बाद स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में अबु मलिक ने अपने एविक्शन के बारे में बात की है. बिग बॉस से इतनी जल्दी निकलने पर उनकी फैमिली ने किस तरह रिएक्ट किया, इस बारे में बात करते हुए अबु ने बताया, 'मुझे पता था कि वो मेरे घर से निकलने की खबर से काफी शॉक्ड हो जाएंगे. लेकिन मुझे ये भी पता था कि इस बार घर से मैं ही निकलूंगा.'

Advertisement

अबु ने आगे बताया, 'जब मैं बिग बॉस के घर से बाहर आया तो उन लोगों ने कहा, आपने बहुत अच्छी तरह फाइट की है. अगर आप एविक्ट हो भी गए हैं तो कोई बात नहीं. उनका मानना है कि शो में यंग लोगों को ज्यादा फोकस किया जाता है और उसी को देखते हुए ये प्लान किया है.'

बिग बॉस में अधूरी रह गई अबु की ये ख्वाहिश, बताया कौन है शो जीतने के काबिल

बिग बॉस के बारे में क्या सोचते हैं अबु मलिक?

अबु मलिक ने शो के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैंने पहले कभी भी ये शो नहीं देखा था. मुझे कोई आइडिया नहीं था कि इस शो में गाना, डांस करना, चिल्लाना, झगड़ा करना पड़ता है. इसलिए मैंने खुद से ही कहा कि इन लोगों के साथ मैं अच्छा समय बिताऊंगा. मुझे जो लगा मैंने वो किया.'

'जब घर में लोग लड़ते थे तो मैं शांति से सुनता था और मैं उसके बीच में नहीं आता था क्योंकि मुझे लगता था कि शायद मेकर्स को यही चाहिए. लेकिन हां, जब चीजें जरूरत से ज्यादा बिगड़ने लगती थीं और मुझे लगता था वो लोग एक दूसरे पर हाथ उठा सकते हैं तो मैं उन्हें रोकने की कोशिश करता था.'

Advertisement

क्या बिग बॉस में दोबारा एंट्री करेंगे अबु मलिक-

बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री करने पर अबु ने कहा कि उन्हें घर में दोबारा एंट्री करने में कोई एतराज नहीं है. लेकिन उन्हें यकीन है कि मेकर्स उन्हें वाइल्ड कार्ड के लिए नहीं चुनेंगे.

Advertisement
Advertisement