बिग बॉस 13 में इन दिनों सिद्धार्थ और असीम के बीच की लड़ाई टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है. सिद्धार्थ और असीम की लड़ाई के बीच फैन्स समेत सेलेब्स भी बंटे हुए नजर आ रहे हैं. कुछ लोग एक और जहां सिद्धार्थ शुक्ला को सपोर्ट कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग असीम के सपोर्ट में सामने आ रहे हैं. अब बिग बॉस 7 की विनर गौहर खान ने सिद्धार्थ शुक्ला के बाद असीम रियाज को लताड़ लगाई है.
गौहर खान ने असीम को क्या कहा?
बिग बॉस की बड़ी फैन गौहर शो में कंटेस्टेंट्स को लेकर अपनी राय सामने रखती रहती हैं. अब असीम और सिद्धार्थ की लड़ाई में गौहर ने पहले सिद्धार्थ शुक्ला को लताड़ लताई थी. लेकिन सिद्धार्थ के बाद अब गौहर ने असीम के बिहेवियर को गलत बताया है.
Asim is no saint ! He has played his game too ! He knows the nerves to pinch ! I remember when he was getting aggressive n smashin the mud balls on the ladder he said to the girls toh phir hatt jao,! He has spoken badly to the girls too , n now he was preaching to Siddharth! 🤷🏻♀️
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) November 22, 2019
गौहर ने अपने ट्वीट में लिखा- असीम कोई संत नहीं हैं. उन्होंने भी अपना गेम खेला है. उन्होंने पता है किसको किस तरह पिंच करना है. मुझे पता है सांप-सीढ़ी टास्क में वो कितना एग्रेसिव हो रहे थे. उन्होंने भी लड़कियों से बुरी तरह बात की है. असीम अब सिद्धार्थ को पाठ पढ़ा रहा है.
How the hell is Siddharth Shukla allowed to push people like that ?Instigating is a part of the show ! If it makes u hit someone then mission accomplished! Hats off to Asim to have understood someone enough ! Baap pe jaana , har baat mein , shows what value u have for parents!🤷🏻♀️
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) November 22, 2019
असीम से पहले गौहर ने सिद्धार्थ शुक्ला की उनके खराब बिहेवियर के लिए काफी लताड़ लगाई थी. गौहर ने ट्वीट करते हुए लिखा था- सिद्धार्थ शुक्ला को किसने ये हक दिया को वो लोगों को धक्का दें. एक दूसरे को उकसाना शो का पार्ट है. अगर ये आपको दूसरे पर हाथ उठाने पर मजबूर कर रहा है, तो सामने वाले का मिशन पूरा हो गया. बाप पर जाना हर बात में. इससे ये पता चलता है कि पेरेंट्स को लेकर आपकी क्या वैल्यूज हैं.
बता दें कि सिद्धार्थ और असीम की लड़ाई के बाद सोशल मीडिया पर दोनों के फैन्स बंट गए हैं और अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स को जमकर सपोर्ट कर रहे हैं. वहीं वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान भी सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज को उनके बिहेवियर के लिए खरी खोटी सुनाएंगे.