scorecardresearch
 

बिग बॉस: माहिरा संग पारस की नजदीकियों से दुखी गर्लफ्रेंड, करना चाहती हैं ब्रेकअप?

पारस और माहिरा की बढ़ती नजदीकियों से उनकी गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी काफी परेशान हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी साझा की है.

Advertisement
X
अकांक्षा पुरी, पारस छाबड़ा
अकांक्षा पुरी, पारस छाबड़ा

Advertisement

पारस छाबड़ा ने जब बिग बॉस 13 में एंट्री की थी तो वो पहले से ही आकांक्षा पुरी के साथ रिलेशनशिप में थे. लेकिन माहिरा शर्मा संग पारस की दोस्ती शो के साथ बढ़ती चली गई. पारस और माहिरा हमेशा ही एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करते हुए देखे जाते हैं. पारस शो में माहिरा के लिए अपनी फीलिंग्स का इजहार भी कर चुके हैं.

आकांक्षा पुरी ने पारस और माहिरा शर्मा के बारे में कही ये बात-

पारस और माहिरा की बढ़ती नजदीकियों से उनकी गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी काफी परेशान हैं. हालांकि, शुरुआत में तो आकांक्षा माहिरा संग पारस की दोस्ती को लेकर उनका पक्ष लेते हुए देखी गई थीं, लेकिन अब आकांक्षा खुद भी अपने बॉयफ्रेंड की माहिरा संग बढ़ रही नजदीकियों को देखकर काफी दुखी हैं.

अब आकांक्षा ने पारस और माहिरा के रिश्ते पर निशाना साधते हुए पोस्ट किया है. आकांक्षा ने लिखा- अगर किसी का 3 साल का प्यार 3 महीने में बदल जाए तो इससे अच्छा है कि वो किसी और के साथ ही चला जाए. लेकिन इस चीज को साइड में रखूं तो पारस एक बेहतरीन प्लेयर हैं और मैं उन्हें अंत तक एक दोस्त और एक फैमिली की तरह सपोर्ट करूंगी.

Advertisement

बता दें कि आकांक्षा पुरी के नए पोस्ट ने फैन्स के मन में कई सवाल खड़े कर दिए हैं. फैन्स ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि क्या आकांक्षा, पारस से ब्रेकअप करने की ओर इशारा कर रही हैं? लेकिन बिग बॉस के बाद ये देखना दिलचस्प होगा कि आकांक्षा और पारस का रिश्ता कौन सा मोड़ लेता है.

Advertisement
Advertisement