scorecardresearch
 

क्या सिद्धार्थ डे की वजह से अमीषा ने बिग बॉस से बनाई थी दूरी? ऐसी है चर्चा

बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंटे सिद्धार्थ डे शो से एलिमिनेट हो गए हैं. शो में सिद्धार्थ डे की जर्नी सिर्फ 31 दिन की रही. अपनी बिग बॉस की जर्नी में सिद्धार्थ को कई बार शो की फीमेल कंटेस्टेंट्स के साथ बदतमीजी करते हुए देखा गया. इतना ही नहीं सिद्धार्थ डे ने बिग बॉस 13 की मालकिन अमीषा पटेल पर भी भद्दा कमेंट किया था.

Advertisement
X
सिद्धार्थ डे, अमीषा पटेल
सिद्धार्थ डे, अमीषा पटेल

Advertisement

बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंटे सिद्धार्थ डे शो से एलिमिनेट हो गए हैं. शो में सिद्धार्थ डे की जर्नी सिर्फ 31 दिन की रही. अपनी बिग बॉस की जर्नी में सिद्धार्थ को कई बार शो की फीमेल कंटेस्टेंट्स के साथ बदतमीजी करते हुए देखा गया. इतना ही नहीं सिद्धार्थ डे ने बिग बॉस 13 की मालकिन अमीषा पटेल पर भी भद्दा कमेंट किया था. 

सिद्धार्थ डे पर लगे महिलाओं से बदमीजी करने के आरोप-

मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि बिग बॉस 13 की मालकिन अमीषा पटेल सिद्धार्थ डे की वजह से शो में वापसी नहीं करना चाहती थीं. रिपोर्ट की मानें तो सिद्धार्थ डे ने अमीषा पटेल के लिए शो में भद्दा कमेंट किया था. सिद्धार्थ के भद्दे कमेंट के बाद अमीषा ने बिग बॉस के मेकर्स के सामने ये कंडीशन रखी थी कि वो सिद्धार्थ डे के आउट होने के बाद ही शो में एंट्री करेंगी. वहीं अब सिद्धार्थ डे के घर से बेघर होने के बाद ये देखना दिलचस्प होगा कि अमीषा शो में दोबारा दिखाई देती हैं या नहीं.

Advertisement

वहीं, बिग बॉस क घर से एविक्ट होने के बाद सिद्धार्थ डे से जब अमीषा पटेल पर भद्दा कमेंट करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- वो सिर्फ एक मजाक था. मेरे मजाक का डबल मीनिंग निकाला गया है.

View this post on Instagram

#Diwali weekend par @beingsalmankhan hue gharwalon par blast💥 ek ek karke li sabki class. Aaj hoga bohot saara hungama on #WeekendKaVaar, raat 9 baje. Anytime on @voot. #BiggBoss13 #BB13 #BiggBoss #SalmanKhan @vivo_india @bharat.pe @daburamlaindia

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

बता दें कि सिद्धार्थ डे के महिलाओं के प्रति इस तरह के बिहेवियर की वजह से उन्हें सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर ट्रोल किया था. वहीं सांप सीढ़ी टास्क के दौरान सिद्धार्थ डे ने शहनाज के कैरेक्टर पर उंगली उठाई थी और उनके बारे में कई अश्लील बातें कही थीं,  जिसके लिए सलमान खान ने भी सिद्धार्थ को खरी खोटी सुनाई थी.

सिद्धार्थ डे के एलिमिनेशन पर दलजीत ने क्या कहा?

शो में सिद्धार्थ डे ने दलजीत को 'डायन' और 'नागिन' बोला था, जिस वजह से दलजीत अभी तक उनसे नाराज हैं. अब सिद्धार्थ डे के शो से एलिमिनेट होने पर बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रहीं दलजीत कौर काफी खुश हैं. स्पॉटबॉय से बात करते हुए दलजीत ने कहा- मैं खुश हूं कि बिग बॉस ने सिद्धार्थ को शो से बाहर कर दिया है. इससे ये साफ जाहिर है कि शो के मेकर्स भी शो में गंदगी नहीं चाहते हैं. मुझे बिग बॉस की टीम पर गर्व है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement