scorecardresearch
 

BB 13: अरहान ने रश्मि से कहा सिद्धार्थ को लगा दें थप्पड़ और फिर....

बिग बॉस 13 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री के बाद से लड़ाई-झगड़े, ड्रामा और एंटरटेनमेंट का डोज बढ़ गया है. शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के तौर पर रश्मि देसाई के करीबी दोस्त अरहान खान ने भी एंट्री की है. शो में आने के बाद से ही उनके और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है.

Advertisement
X
सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई, अरहान खान
सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई, अरहान खान

Advertisement

बिग बॉस 13 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री के बाद से लड़ाई-झगड़े, ड्रामा और एंटरटेनमेंट का डोज बढ़ गया है. शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के तौर पर रश्मि देसाई के करीबी दोस्त अरहान खान ने भी एंट्री की है. शो में आने के बाद से ही उनके और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है.

बता दें कि शो में एंट्री करते समय अरहान ने कहा था कि वो रश्मि और सिद्धार्थ की दोस्ती कराना चाहते हैं. लेकिन अरहान के एंट्री करने से पहले ही रश्मि को शो से एलिमिनेट होना पड़ा था. शो में लौटने पर रश्मि अरहान से इस बारे में बात करते हुए कहती हैं कि वो उनकी इस बात से काफी नाराज हैं. रश्मि अरहान से कहती हैं कि जब तुम्हें सब पता है कि अतीत में हम दोनों के बीच क्या हुआ था तो तुम इस तरह की बात कैसे कर सकते हो.

Advertisement

View this post on Instagram

This time it's @imrashamidesai & @arhaankhaan v/s @realsidharthshukla! Kiska saath denge aap? Dekhiye inka yeh jhagda aaj raat 10:30 baje. Anytime on @voot. @vivo_india @beingsalmankhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

अरहान ने रश्मि से सिद्धार्थ को थप्पड़ लगाने के लिए क्यों कहा?

रश्मि के ये कहने पर अरहान को उनकी गलती का एहसास होता है और वो रश्मि से माफी मांगते हैं. इसी के साथ अरहान कहते हैं कि वो कुछ ही दिनों में खुद भी शुक्ला की सबसे खराब साइड देख चुके हैं और वो अब किसी भी तरह से उनके साथ कोई ताल्लुक नहीं रखना चाहते हैं.

इस पर रश्मि देसाई कहती हैं कि वो अब सिद्धार्थ शुक्ला से कभी बात नहीं करेंगी और अगर कभी भी सिद्धार्थ ने उनके साथ बदतमीजी की तो वो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगी. रश्मि की इस बात पर अरहान खान कहते हैं कि अगर अब सिद्धार्थ कभी भी उनसे बदतमीजी करे तो वो उनको थप्पड़ लगाकर पूरी डिग्निटी के साथ शो से बाहर जाएं.

Advertisement
Advertisement