बिग बॉस 13 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री के बाद से लड़ाई-झगड़े, ड्रामा और एंटरटेनमेंट का डोज बढ़ गया है. शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के तौर पर रश्मि देसाई के करीबी दोस्त अरहान खान ने भी एंट्री की है. शो में आने के बाद से ही उनके और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है.
बता दें कि शो में एंट्री करते समय अरहान ने कहा था कि वो रश्मि और सिद्धार्थ की दोस्ती कराना चाहते हैं. लेकिन अरहान के एंट्री करने से पहले ही रश्मि को शो से एलिमिनेट होना पड़ा था. शो में लौटने पर रश्मि अरहान से इस बारे में बात करते हुए कहती हैं कि वो उनकी इस बात से काफी नाराज हैं. रश्मि अरहान से कहती हैं कि जब तुम्हें सब पता है कि अतीत में हम दोनों के बीच क्या हुआ था तो तुम इस तरह की बात कैसे कर सकते हो.
View this post on Instagram
अरहान ने रश्मि से सिद्धार्थ को थप्पड़ लगाने के लिए क्यों कहा?
रश्मि के ये कहने पर अरहान को उनकी गलती का एहसास होता है और वो रश्मि से माफी मांगते हैं. इसी के साथ अरहान कहते हैं कि वो कुछ ही दिनों में खुद भी शुक्ला की सबसे खराब साइड देख चुके हैं और वो अब किसी भी तरह से उनके साथ कोई ताल्लुक नहीं रखना चाहते हैं.
इस पर रश्मि देसाई कहती हैं कि वो अब सिद्धार्थ शुक्ला से कभी बात नहीं करेंगी और अगर कभी भी सिद्धार्थ ने उनके साथ बदतमीजी की तो वो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगी. रश्मि की इस बात पर अरहान खान कहते हैं कि अगर अब सिद्धार्थ कभी भी उनसे बदतमीजी करे तो वो उनको थप्पड़ लगाकर पूरी डिग्निटी के साथ शो से बाहर जाएं.