scorecardresearch
 

बिग बॉस से निकलते ही कानूनी पचड़े में फंस सकते हैं अरहान खान, ये है वजह

अरहान खान इस हफ्ते घर से बेघर होने के नॉमिनेटेड हैं. हालांकि, अरहान अभी शो से आउट नहीं होना चाहते हैं, लेकिन घर के बाहर कोई एक ऐसा शख्स है जो उनका बेसब्री से इंतजार कर रहा है.

Advertisement
X
अरहान खान
अरहान खान

Advertisement

बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट अरहान खान शो में एंट्री करने के बाद से ही चर्चा में बने हुए हैं. कभी रश्मि देसाई संग अफेयर के चर्चे तो कभी एक्स गर्लफ्रेंड को धोखा देने को लेकर अरहान खान ने खूब सुर्खियां बटोरीं. अरहान खान इस हफ्ते घर से बेघर होने के नॉमिनेटेड हैं. हालांकि, अरहान तो अभी शो से आउट नहीं होना चाहते हैं, लेकिन घर के बाहर कोई एक ऐसा शख्स है जो उनका बेसब्री से इंतजार कर रहा है.

क्यों बढ़ सकती हैं अरहान खान की मुश्किलें?

बता दें कि ये शख्स कोई और नहीं बल्कि अरहान खान की एक्स गर्लफ्रेंड अमृता धनोआ हैं. दरअसल, खबरें हैं कि इस हफ्ते अरहान खान का सफर शो में खत्म हो सकता है. उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अब उनके बाहर आने का इंतजार कर रही हैं, ताकि वो अरहान से अपने सभी सवालों के जवाब ले सकें.

Advertisement

View this post on Instagram

You can discover more about a person in an hour of play than in a year of conversation! . Styled by @akansha.27 Assisted by @seam_stress_by_rajludhwanj Outfit by @sanlisa.patel Boots by @joeshuonline . #ArhaanKhan #SupportArhaanKhan #WeLoveArhaanKhan #biggboss13 #BB13 @colorstv

A post shared by Arhan Khan (@arhaankhaan) on

स्पॉटबॉय से बात करते हुए अमृता धनोआ ने कहा- मैं उसे छोड़ूंगी नहीं. उसे मेरे सभी सवालों के जवाब देने होंगे और मेरे पैसे वापस करने होंगे. वरना मैं उसपर पुलिस की मदद से एकशन लेना शुरू कर दूंगी. अभी मैंने होल्ड पर रखा है, लेकिन अब और नहीं.

बता दें कि अमृता धनोआ ने अरहान खान पर उन्हें धोखा देने और ठगने के आरोप लगाए थे. उन्होंने अरहान के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी. लेकिन बिग बॉस के घर में होने की वजह से वो अरहान से बात नहीं कर पाई थीं. अरहान के बिग बॉस के घर से निकलने के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं.

Advertisement
Advertisement