बिग बॉस 13 से इस हफ्ते टीवी एक्टर और रश्मि देसाई के बेस्ट फ्रेंड अरहान खान एलिमिनेट हो गए हैं. अरहान खान और हिमांशी खुराना को दर्शकों से सबसे कम वोट्स मिले थे. इन दोनों में से अरहान खान को शो को अलविदा कहना पड़ा. अरहान की जर्नी शो में सिर्फ 2 हफ्तों की रही. लेकिन अपनी छोटी सी जर्नी में उन्होंने फैन्स के दिलों में खास जगह बनाई.
अरहान के एलिमिनेशन से फैन्स क्यों हो रहे हैं नाराज?
रश्मि देसाई अरहान के बेहद करीब हैं, ये बात किसी से छिपी नहीं है. शो में अरहान के एलिमिनेट होने पर सबसे ज्यादा दुख रश्मि को ही हुआ. घर से निकलने से पहले अरहान ने रश्मि को स्ट्रॉन्ग रहने और अच्छी तरह से गेम खेलने की सलाह दी.
वहीं, दूसरी ओर अरहान के शो से निकलने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा अरहान की बुराई करते दिखे. पारस के मुताबिक, अरहान ने गेम में अपनी रियल साइड शो नहीं की. यही वजह है कि उन्हें गेम से इतनी जल्दी निकलना पड़ा है.
लेकिन अरहान के शो से निकलने पर फैन्स काफी नाराज हैं. फैन्स का मानना है कि घर में अरहान से ज्यादा वीक कंटेस्टेंट्स मौजूद हैं, जिन्हें अरहान की जगह शो से निकलना चाहिए था. अरहान के एलिमिनेशन से नाराज फैन्स सोशल मीडिया पर #WhyArhaanKhan ट्रेंड करा रहे हैं.
View this post on Instagram
अरहान के बारे में सोशल मीडिया यूजर्स का क्या कहना है?
एक यूजर ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा- अरहान खान ने जब गेम खेलना शुरू किया, तब उसे गेम से बाहर निकाल दिया. आरती सिंह जो शो में सिद्धार्थ शुक्ला की प्रवक्ता होने के अलावा कुछ नहीं कर रही हैं उन्हें घर में रखा हुआ है.
Just when Arhaan Khan had started playing well, he got eliminated. And contestant like Arti who is doing nothing other than being a spokesperson of Shukla is kept in the house and made to believe that people are actually loving her.
Why biggboss, why? #WhyArhaanKhan
— IG : skincarebloom (@Skincarebloom1) November 17, 2019
Arhaan khan was evicted because he is not popular as other nominated contestants like himanshi and khesari in punjab and bihar, and on premiere, he said that " Pta nahi kb tk tik paonga,log mujhe itna nahi jante " And finally this happens #WhyArhaanKhan pic.twitter.com/eDPZLxqaSL
— Harwindersingh (@Harwind51549032) November 17, 2019
Bigg Boss 13 may be full of twists but this eviction is totally shocking! Hard to believe that a deserving contestant like Arhaan Khan was eliminated! This is unfair! #BringArhaanBack@TheRashamiDesai @imArhaanKhan
— Teamrdforwin (@teamrdforwin) November 17, 2019
Arhaan khan is the toughest contestants for winning in #Biggboss13
I don't know what is the plan behind it.
But if gets one more strike he is going to kill it with bang.
— WILD MC (@WILD__MC) November 17, 2019
Arhaan was obviously more deserving then others who have been sleeping in the house for days 🔥
Rashami Desai Broke down after his eviction was totally unfair breaks my heart @imArhaanKhan 🔥
RT If You’re trending #WhyArhaanKhan #StayStrongRashamiDesai #BB13
— 🅣🅔🅐🅜 ⓡⓐⓢⓗⓜⓘ 🅓🅔🅢🅐🅘 💞 (@TeamRashmiStans) November 17, 2019
I love to see @imArhaanKhan with @TheRashamiDesai together #WhyArhaanKhan pic.twitter.com/YTgYZAFQy3
— Anjali Singh Rathour 🇮🇳🚩 (@BeingThakurain) November 17, 2019
*ANGRY*
A Deserving Contestant Will Be Evicted When Arti Will Be Still In !
STUPID UNFAIR EVICTION pic.twitter.com/uhpnHli794
— Shaikh_Amna (Anti-Rotian) 💪🏻🔥 (@ShaikhAmna5) November 17, 2019