बिग बॉस 13 फिनाले की तरफ बढ़ रहा है. बिग बॉस के इस सीजन को काफी प्यार मिला. शो में कई उतार चढ़ाव भई आए. इस सब में रश्मि देसाई और अरहान खान का रिलेशन काफी चर्चा में रहा. शो में अरहान की निजी जिंदगी के कई सीक्रेट्स उजागर हुए, जिसकी वजह से रश्मि देसाई ने अरहान संग ब्रेकअप का ऐलान कर दिया. इसी सब के बीच में ये खबरें आई कि अरहान खान को लीगल नोटिस भेजा गया. अब अरहान खान ने इन खबरों को नकार दिया है.
पिंकविला से बातचीत में अरहान ने कहा- 'ये बिल्कुल भी सच ही है. इस तरह की खबरें कौन फैला रहा है?' शो में बीते दिनों रश्मि देसाई का कनेक्शन बनकर आईं देवोलीना ने शो में एक बड़ा खुलासा किया. देवोलीना ने रश्मि को बताया कि अरहान खान की मां और बहन को रश्मि की गैरमौजूदगी में उनके घर में रहने पर लीगल नोटिस भेजा गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, देवोलीना ने रश्मि को बताया कि शो देखने के बाद रश्मि के सोसाइटी के लोगों ने अरहान की फैमिली को रश्मि के घर पर रहने के लिए लीगल नोटिस भेजा है. खैर, अरहान के मुताबिक इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है.
बता दें कि शो के दौरान सलमान ने इस बात का खुलासा भी किया कि रश्मि की गैरमौजूदगी में अरहान खान की फैमिली उनके घर पर रह रही है. हालांकि, रश्मि ने शो में ये कुबूला था कि बिग बॉस में जाने से पहले वो अरहान को अपने घर की चाबियां देकर गई थीं.
Bigg Boss 13: बदले गए रश्मि के सभी अकाउंट्स पासवर्ड, अरहान से छिनी घर की चाबियां
आयुष्मान खुराना संग 11 साल पहले हुई थी जितेंद्र की पहली मुलाकात, बताया कैसा था अनुभव
रश्मि ने किया अरहान संग ब्रेकअप?
मालुम हो कि रश्मि ने शो में अरहान खान संग अपने रिश्ते को खत्म करने का ऐलान किया है. रश्मि ने बिग बॉस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उनका अरहान खान के साथ कोई फ्यूचर नहीं है. लेकिन अरहान खान का कहना है कि उन्होंने रश्मि से अभी भी अपना रिश्ता खत्म नहीं किया है.