scorecardresearch
 

Bigg Boss 13: हिमांशी की बातों को अरहान ने बताया गलत, कहा- सिद्धार्थ-रश्मि की दोस्ती से नहीं कोई दिक्कत

Bigg Boss 13: आसिम रियाज का कनेक्शन बनकर बिग बॉस के घर में आईं हिमांशी खुराना ने आसिम और विशाल को बताया था कि सिद्धार्थ संग रश्मि की दोस्ती अरहान को बिल्कुल भी पसंद नहीं है. अब इसपर अरहान का रिएक्शन सामने आया है. 

Advertisement
X
अरहान खान
अरहान खान

Advertisement

बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट्स रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच शो की शुरुआत से ही दुश्मनी देखने को मिल रही है. शो में अक्सर ही सिद्धार्थ और रश्मि एक दूसरे से लड़ते हुए देखे जाते हैं. लेकिन बीते कुछ दिनों से रश्मि और सिद्धार्थ एक दूसरे के दोस्त बने नजर आ रहे हैं. फैन्स को भी रश्मि और सिद्धार्थ की खट्टी-मीठी दोस्ती काफी पसंद आ रही है.

लेकिन हाल ही में आसिम रियाज का कनेक्शन बनकर बिग बॉस के घर में आईं हिमांशी खुराना ने आसिम और विशाल को बताया था कि सिद्धार्थ संग रश्मि की दोस्ती अरहान को बिल्कुल भी पसंद नहीं है और अरहान हिमांशी के सामने रोए हैं.

अरहान खान ने क्या कहा?

बिग बॉस 13 में जीत के लिए रश्मि देसाई के घर वालों ने करवाया हवन

Advertisement

अब इस पूरे मामले पर अरहान खान का बयान सामने आया है. अरहान खान ने हिमांशी की बातों को पूरी तरह से गलत ठहराया है. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में अरहान ने कहा कि रश्मि का सिद्धार्थ से दोस्ती करना अच्छी बात है. सिद्धार्थ से दोस्ती करना रश्मि की बहुत अच्छी स्ट्रैटिजी है. अरहान ने ये भी कहा कि उन्हें रश्मि और सिद्धार्थ की दोस्ती से कोई परेशानी नहीं है.

View this post on Instagram

Out of suffering have emerged the strongest soul ; the most massive characters are seared with scars..... So proud of you 💓 @imrashamidesai Come out with the 🏆...... @colorstv @endemolshineind

A post shared by Arhan Khan (@arhaankhaan) on

अरहान ने कहा- मुझे खुशी है कि वो (रश्मि) एक अच्छा गेम खेल रही हैं. मैं हिमांशी की बात पर कुछ कमेंट नहीं करना चाहता क्योंकि ये रश्मि, मेरे और हिमांशी के बीच की बात है. मुझे नहीं लगता कि हिमांशी रश्मि को गलत दिखाने की कोशिश करेंगी क्योंकि अंत में हम सभी लोग अच्छे दोस्त हैं.

Bigg Boss 13: सबा खान ने हिमांशी पर लगाया आसिम की इमेज खराब करने का आरोप

अरहान ने आगे कहा कि सिद्धार्थ से दोस्ती करना या नहीं करना रश्मि का फैसला है. रश्मि को किससे दोस्ती करनी है ये उन्हें अच्छे से पता है. रश्मि कभी जबरदस्ती किसी से लड़ाई नहीं करती हैं. सिद्धार्थ संग लड़ाई में भी सिद्धार्थ ही हमेशा शुरुआत करता है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement