बिग बॉस 13 में एक तरफ रोमांटिक माहौल बना हुआ है. सभी घरवाले रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला की रोमांटिक केमिस्ट्री को एन्जॉय कर रहे थे तभी स्थिति टेंशन में बदल गई. दरअसल, शो में गोविंदा की भांजी आरती सिंह को पैनिक अटैक आ गया. सिद्धार्थ ने सभी घरवालों को बताया कि आरती को पैनिक अटैक आ गया है और वो बहुत रो रही हैं. रश्मि और शेफाली उनकी ये हालात देखकर टेंशन में आ जाती हैं.
असीम ने सिद्धार्थ पर लगाए आरोप
वहीं असीम] आरती की खराब हालत का जिम्मेदार सिद्धार्थ शुक्ला को बताते हैं. वो सिद्धार्थ पर आरोप लगाते हैं कि उनकी वजह से आरती की हालत ऐसी हो गई है. तो इस पर सिद्धार्थ कहते हैं कि वो यहां किसी को बेबीसिटिंग कराने नहीं आए हैं.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, बिग बॉस ने सोमवार के एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क दिया था. इस टास्क में हर घरवाले को दो ऐसे कंटेस्टेंट के पुतले में खंजर घोंपना था जिसे वो नॉमिनेट करना चाहते हैं. आरती सिंह, विशाल और पारस के पुतले में खंजर घोंपती हैं. जिसके बाद आरती और पारस के बीच खूब बहसबाजी होती है. इस सब से आरती परेशान हो जाती हैं. वो बहुत रोती हैं और हिमांशी से कहती हैं कि मुझे इस बात का बुरा लगा कि पारस मेरे साथ इतनी बदतमीजी कर रहा था और सिद्धार्थ ने कुछ नहीं बोला.
बता दें कि शो में सोमवार के एपिसोड में रश्मि और सिद्धार्थ की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिली. दोनों ने एक रोमांटिक वीडियो शूट किया.