scorecardresearch
 

'मिलते थे भाभी वाले रोल', गोविंदा की भांजी आरती ने याद किए स्ट्रगल के दिन

स्ट्रगल के बीच भी आरती सिंह हमेशा पॉजिटिव रहीं. इसी बीच उनके हाथ में आया शो परिचय. इसमें वे सौरभ राज और समीर सोनी के साथ दिखीं. हालांकि, इसके बादउनका स्ट्रगल खत्म नहीं हुआ.

Advertisement
X
आरती सिंह
आरती सिंह

Advertisement

बिग बॉस 13 की अहम और चर्चित चेहरों में से एक आरती सिंह का गेम सबको पसंद आया. अकेले गेम खेलकर उन्होंने खूब वाहवाही बटोरी. इस शो से पहले आरती ने कई टीवी शो भी किए थे पर वे नहीं चले थे. आरती ने तो यहां तक बताया है कि एक वक्त में उनके पास कोई काम नहीं था. तीन-चार साल उन्हें इस इंडस्ट्री में बड़ी मुश्किल से बिना काम के गुजारने पड़े थे.

स्ट्रगल के दिनों पर बोलीं आरती

आरती सिंह ने अपने स्ट्रगल के बारे में बॉलीवुड लाइफ से इंस्टाग्राम चैट के दौरान बातचीत की. आरती ने कहा कि उन्हें करियर की शुरुआत में कोई दिक्कत नहीं हुई. लेकिन उन्हें जल्द ही बड़ा झटका लगा था. उन्होंने कहा, ''मैंने कलर्स के लिए शो किया था लेकिन वे चल नहीं सका. उसके बाद तीन-चार साल तक मुझे खूब स्ट्रगल करना पड़ा. मेरे पास कोई काम नहीं था. मुझे भाभी वाले रोल के लिए फोन आते थे, पर कभी लीड रोल्स के लिए अप्रोच नहीं किया गया. ''

Advertisement

सबसे बड़े डरपोक हैं भूत के हीरो विक्की कौशल, एक्टर ने किया खुलासा

कोरोना पर भोजपुरी रैप सॉन्ग वायरल, PM मोदी की आवाज भी शामिल, देखें वीडियो

लेकिन स्ट्रगल के बीच भी आरती हमेशा पॉजिटिव रहीं. इसी बीच उनके हाथ में आया शो परिचय. इसमें वे सौरभ राज और समीर सोनी के साथ दिखीं. हालांकि, इसके बाद भी उनका स्ट्रगल खत्म नहीं हुआ. आरती ने कहा, ''मैंने परिचय में अच्छा काम किया, लोगों ने पसंद भी किया. लेकिन इसके बाद भी मुझे लंबे समय तक कोई काम नहीं मिला. ''

बिग बॉस से मिला आरती को बड़ा बूस्ट

आरती ने कहा कि बिग बॉस 13 में जब उन्हें चांस मिला तो उन्हें इसकी बहुत जरूरत थी. ये बहुत बड़ा बूस्ट था. अब आरती को उम्मीद है कि उन्हें अच्छे कैरेक्टर प्ले करने का मौका मिलेगा. बता दें कि आरती सिंह एक्टर गोविंदा की भांजी हैं और कृष्णा अभिषेक की बहन हैं.

Advertisement
Advertisement