बिग बॉस 13 में कभी एक दूसरे के बेस्ट फ्रेंड रहे सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज अब लंबे समय से एक दूसरे के दुश्मन बने हुए हैं. लेकिन फैमिली वीक में आए उमर रियाज ने सिद्धार्थ को असीम का बड़ा भाई बताया था, जिसे देखकर फैन्स को लगा था कि ये दोनों एक बार फिर से दोस्त बन सकते हैं.
फिर भिड़े असीम और सिद्धार्थ-
लेकिन असीम और सिद्धार्थ को एक बार फिर बुरी तरह लड़ता देखकर फैन्स निराश हो रहे हैं. शो के प्रोमो में आप देख सकते हैं कि बिग बॉस घरवालों को एक टास्क देंगे. इस टास्क के संचालक असीम बने हैं.
टास्क में कुछ घरवालों को घोड़ों पर बैठे रहना है, लेकिन विशाल आदित्य सिंह बीच में ही खड़े हो जाते हैं. सिद्धार्थ ये बात असीम को बताते हैं तो असीम कहते हैं कि उन्होंने विशाल को खड़े होते हुए नहीं देखा है. इस बात पर असीम और सिद्धार्थ के बीच जमकर लड़ाई हो जाती है.
View this post on Instagram
लड़ाई के दौरान असीम से सिद्धार्थ को धक्का लग जाता है, जिसपर सिद्धार्थ काफी भड़क जाते हैं और कहते हैं- तूने धक्का कैसे मारा. बाद में सिद्धार्थ पारस से कहते हैं कि अब ये टास्क कोई भी नहीं करेगा.
बता दें कि असीम और सिद्धार्थ की लड़ाई के बाद सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ के फैन्स असीम को लताड़ रहे हैं और असीम को बिग बॉस से बाहर करने की मांग कर रहे हैं. सिद्धार्थ के फैन्स सोशल मीडिया पर #Evictedasim भी ट्रेंड करा रहे हैं.
We don’t him(Kutta Asim) now
Bohat hogya ab !
Logo ne bahat bola Sid ke time par ab hum bolenge ! @GAUAHAR_KHAN & @eyehinakhan @BollySpy come with new logic to support Asim.. #Evictedasim @BeingSalmanKhan @ColorsTV @EndemolShineIND @BiggBoss
— Sanjaya Sahu (@Sanjaya88216463) January 20, 2020
Asim reaiz not deserve to leave in bigg boss house ,he poke every time to #SidharthShukIa @RealVinduSingh
— Mantosh_kumar (@Mantosh_kumar21) January 20, 2020Advertisement
For #brainlessasim Entertainment means poking and fighting with @sidharth_shukla
#Evictedasim @BiggBoss @BB13Official
— Bhavin Shah (@ShahVickybhavin) January 20, 2020