बिग बॉस सीजन 13 के फर्स्ट रनर अप रहे कंटेस्टेंट आसिम रियाज शो के खत्म होने के बाद भी लगातार चर्चा में हैं. आसिम के दो सिंगर म्यूजिक वीडियो रिलीज हो चुके हैं और वह लगातार डिमांड में हैं. हालांकि लॉकडाउन के दौरान करियर को छोड़िए इंडस्ट्री की ही रफ्तार थम गई है. इसका मतलब ये नहीं है कि सेलेब्स खामोश हैं वे घर पर रहकर भी लगातार कुछ न कुछ क्रिएटिव करने में लगे हुए हैं. कोई घर पर रहकर डांस वीडियो शूट कर रहा है तो कोई लाइव चैट पर फैन्स को एंटरटेन कर रहा है.
आसिम रियाज भी सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय हैं. वह और हिमांशी खुराना वीडियो कॉल के जरिए एक दूसरे से जुड़े रहते हैं और हिमांशी भी घर में शूट किए गए वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. इस बीच आसिम रियाज की एक नई तस्वीर सोशल मीडिया पर आई है जिसमें वह अपनी मां के साथ नजर आ रहे हैं. फोटो में आसिम और उनकी मां खुलकर हंसते नजर आ रहे हैं. उनके सामने मेज पर खाने की चीजें रखी हुई हैं और आसिम ने अपने कंधे पर एक सफेद कपड़ा रखा हुआ है.
— Asim Riaz (@imrealasim) May 9, 2020
Awww he is looking like a cute small baby 🤭😘😍😍
Mamma ka cute sa baby🤭😘#StayHappy
Plss Daily post kra kro #Champ#AsimRiaz#ARyan
— 🤟ARყαɳ🤟 ARyan Army 💖😘 (@iam_ARyan6) May 9, 2020
तस्वीर को देखकर अधिकतर फैन्स ये कयास लगा रहे हैं कि ये फोटो इफ्तारी के वक्त ली गई है. बता दें कि आसिम अपने परिवार के काफी क्लोज हैं. बिग बॉस सीजन 13 में उनसे मिलने के लिए उनके पिता आए थे जिन्हें देखकर आसिम काफी इमोशनल होते नजर आए. बता दें कि आसिम और हिमांशी पिछले काफी वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों एक दूसरे से प्यार करने का इकरार शो पर ही कर चुके थे.Finally iftaar with your mom wow❤😇
God bless you#AsimRiaz
— Asim Riaz Universe 💛 (@AsimRiazworld) May 9, 2020
जी 5 पर रिलीज होगी नवाजुद्दीन की घूमकेतु, सामने आया फर्स्ट लुक
लॉकडाउन के बीच शुरू होगा टीवी का सबसे बड़ा अवॉर्ड शो, ये है ट्विस्ट
कल्ला सोणा ने मचाया धमाल
दोनों का म्यूजिकल सिंगल कल्ला सोणा काफी हिट हुआ. गाने को आवाज दी थी नेहा कक्कड़ ने और ये गाना देखते ही देखते यूट्यूब पर वायरल हो गया था. बात करें आसिम की वायरल हो रही तस्वीर की तो इस पर पब्लिक का रिएक्शन काफी पॉजिटिव है. सभी ने आसिम की हंसी की तारीफ की है और कहा है कि फाइनली वह अपनी मां के साथ इफ्तारी कर पा रहे हैं.