बिग बॉस 13 का सीजन शुरू हुए अभी सिर्फ एक महीना हुआ है और कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई और विवाद अपने चरम पर आ गया है. इस हफ्ते दिए गए सांप सीढ़ी टास्क के खराब होने के बाद घर में गरमा-गर्मी का माहौल बना हुआ है. पहले दिन सिद्धार्थ शुक्ला और घर की बहुएं माहिरा शर्मा, देवोलीना भट्टाचार्जी और रश्मि देसाई के बीच झड़प होने के बाद पहले दिन ये टास्क रुक गया था.
दूसरे दिन भी लड़ाई झगड़े के चलते ये टास्क पूरा नहीं हो पाया. इन सबको पहले दिन सबको शांत करवाने के बाद दूसरे दिन असीम रियाज ने अपना आपा खोया. लड़ाइयों के चलते बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट कर दिया है. इसके बाद बिग बॉस के घर में असीम रियाज और पारस छाबड़ा के बीच धुआंदार लड़ाई देने को मिली.
असीम हुए शो से बाहर?
ट्विटर शो के हैंडल से प्रोमो भी शेयर किया गया था, जिसमें लिखा गया, 'क्या वीकेंड से पहले ही हो जाएगा कोई घर से बाहर.' इसके बाद असीम रियाज के बिग बॉस 13 से बाहर होने की खबरें सब तरफ से आने लगीं. खबरों के मुताबिक, असीम को हफ्ते के बीच में ही बिग बॉस के घर से निकाला जा चुका है. इस बात से असीम के सभी फैंस को बड़ा झटका लगा और उन्होंने बिग बॉस को कोसना शुरू कर दिया.
Kho rahe hai sabhi gharwale ek ek karke apna aapa! Kaise karenge #BiggBoss yeh samasya hal?
Dekhiye #BiggBoss13 aaj raat 10:30 baje.
Anytime on @justvoot.@vivo_india @beingsalmankhan #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/Ya449DJJMJ
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 25, 2019
लेकिन अब असीम रियाज के भाई और डॉक्टर उमर रियाज ने सामने आकर ये साफ कर दिया है कि असीम को बिग बॉस के घर से बाहर नहीं निकाला गया है. साथ ही उमर रियाज ने असीम को सपोर्ट और वोट करने की अपील लोगों से की. असीम के भाई ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट कर लिखा, 'दोस्तों असीम शो से बाहर नहीं हुआ है. उसके और पारस के बीच लड़ाई जरूर हुई थी, लेकिन अब सब कंट्रोल में है. उसको सपोर्ट करते रहो.'
शादी से पहले लिया था दो बेटियों को गोद, ऐसी है रवीना टंडन की कहानी
बता दें कि बिग बॉस के घरवालों के लिए ये हफ्ता बहुत मुश्किल रहा है. अब शो के होस्ट सलमान खान कैसे वीकेंड के वार पर घरवालों की हरकतों पर रिएक्ट करते हैं. ये देखने वाली बात है.