scorecardresearch
 

बिग बॉस: कैप्टन बनने के लिए घरवालों ने जलाए एक दूसरे के फोटो, असीम-पारस पर क्यों भड़के बिग बॉस?

कैप्टेंसी के लिए बिग बॉस घरवालों को एक मजेदार टास्क देंगे. इसमें घरवाले जिस भी कंटेस्टेंट्स को कैप्टन बनने की रेस से बाहर करना चाहते हैं वो उसका फोटो जलाएंगे.

Advertisement
X
पारस छाबड़ा, असीम रियाज
पारस छाबड़ा, असीम रियाज

Advertisement

बिग बॉस के इस सीजन में दोस्ती, ड्रामा, लड़ाई, कंट्रोवर्सी, रोमांस का धमाकेदार डोज देखने को मिल रहा है. शो अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. इसी के साथ बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में घरवाले कैप्टेंसी टास्क में एक दूसरे से भिड़ते नजर आएंगे. 

घरवालों ने जलाए एक दूसरे के फोटो?

दरअसल, कैप्टेंसी के लिए बिग बॉस घरवालों को एक मजेदार टास्क देंगे. इसमें घरवाले जिस भी कंटेस्टेंट्स को कैप्टन बनने की रेस से बाहर करना चाहते हैं वो उसका फोटो जलाएंगे.

इस टास्क के दौरान असीम पारस को कहते हैं कि वो उनका फोटो जला दें और रश्मि को कैप्टन बनने में मदद करें. लेकिन पारस असीम से कहते हैं कि वो पहले रश्मि का फोटो जलाएं तभी वो असीम की बात मानेंगे. पारस की इस हरकत पर गुस्सा हुए असीम उनपर चिलाएंगे और फिर दोनों एक दूसरे से जमकर लड़ाई करते दिखेंगे.

Advertisement

View this post on Instagram

Kya phir ek baar captaincy ke kaarya ko raddh karenge yeh sadasya? 🔥 Jaaniye kya hoga iss par #BiggBoss ka dand aaj raat 10:30 baje. Anytime on @voot @vivo_india @daburamlaindia @bharat.pe @beingsalmankhan #BiggBoss13 #BB13 #SalmanKhan

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

पारस और असीम को बुरी तरह से लड़ता हुआ देखकर बिग बॉस उन्हें काफी लताड़ते हैं. बिग बॉस गुस्से में कहते हैं कि इस कार्य को रद्द कराने वाले दोषियों को बिग बॉस ये सजा देते हैं...और यहीं प्रोमो खत्म हो जाता है. बिग बॉस को टास्क रद्द होने वाली बात पर घरवालों की फटकार लगाते हुए देखकर लगता है कि हर बार की तरह इस बार भी कैप्टेंसी टास्क एक बार फिर रद्द हो सकता है.

बता दें कि बिग बॉस के इतिहास में ये पहला ऐसा सीजन है जब शो में हर एक टास्क घरवालों के एग्रेशन और लड़ाई-झगड़ों की वजह से रद्द करना पड़ा है. अब इस नए कैप्टेंसी टास्क में क्या होगा ये तो शो टेलीकास्ट होने के बाद ही पता चलेगा.

Advertisement
Advertisement