scorecardresearch
 

BB: कैप्टेंसी टास्क में फिर भिड़े असीम-सिद्धार्थ, एक-दूसरे को कहा गटर

हर बार लड़ाई के बाद सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज दोस्ती तो कर लेते हैं, लेकिन दोस्ती में आई दरार अभी तक उनके बीच दिखाई देती है. यही वजह है कि दोस्ती करने के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच फिर लड़ाई हो जाती है.

Advertisement
X
असीम रियाज, सिद्धार्थ शुक्ला
असीम रियाज, सिद्धार्थ शुक्ला

Advertisement

बिग बॉस 13 के कभी बेस्ट फ्रेंड्स फॉरएवर कहलाने वाले सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज के बीच काफी दूरियां बढ़ गई हैं. बीते कुछ हफ्तों से असीम और सिद्धार्थ किसी ना किसी बात को लेकर एक दूसरे से भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं. हर बार लड़ाई करने के बाद दोनों दोस्ती तो कर लेते हैं, लेकिन दोस्ती में आई दरार अभी तक उनके बीच दिखाई देती है. यही वजह है कि दोस्ती करने के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच फिर लड़ाई हो जाती है.

असीम-सिद्धार्थ के बीच क्यों हुई लड़ाई?

बीते एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी पावर का इस्तेमाल करते हुए माहिरा शर्मा को सुरक्षित करके असीम को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया. नॉमिनेशन की प्रक्रिया के बाद अब घर में कंटेस्टेंट्स के बीच नए कैप्टन बनने की जंग छिड़ गई है. कैप्टेंसी टास्क के दौरान सिद्धार्श शुक्ला और असीम रियाज एक बार फिर एक दूसरे के साथ भिड़ जाएंगे और एक दूसरे को खरी-खोटी सुनाएंगे.

Advertisement

View this post on Instagram

A post shared by BIGG BOSS (@biggbossofficial13_) on

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे शो के प्रोमो में आप देख सकते हैं कि बिग बॉस किन्हीं ऐसे 2 कंटेस्टेंट्स के नाम लेने के लिए कहेंगे जो कैप्टन बनने के लायक नहीं हैं. इसके लिए ज्यादातर घरवाले सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लेंगे. उनके मुताबिक सिद्धार्श शुक्ला कैप्टेंसी की जिम्मेदारियों को सही तरीके से निभा नहीं पाए हैं. इसी दौरान सिद्धार्थ और विशाल के बीच काफी बहस हो जाती है.

इसके बाद कैप्टेंसी टास्क में सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा अपने ग्रुप के साथ कैप्टेंसी टास्क जीतने की स्ट्रैटिजी बनाते हैं, क्योंकि वो लोग किसी भी हालत में अपनी अपोजिट टीम के किसी भी मेंबर को कैप्टन बनते नहीं देखना चाहते हैं. कैप्टेंसी टास्क जीतने के लिए सभी कंटेस्टेंट्स काफी जोश में टास्क परफॉर्म करते हैं. इस दौरान सिद्धार्थ और असीम रियाज के बीच लड़ाई हो जाती है. सिद्धार्थ असीम को धक्का देते भी दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद दोनों जमकर एक दूसरे को खरी खोटी सुनाते हैं. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि इस बार कौन कैप्टेंसी टास्क जीतकर घर का नया कैप्टन बनता है.

Advertisement
Advertisement