भारत के फेमस शेफ विकास खन्ना ने गुरुवार, 9 जनवरी को बिग बॉस के घर में एंट्री ली थी. सलमान खान के शो में विकास खन्ना कंटेस्टेंट्स को स्पेशल कुकिंग चैलेंज देने के लिए आए थे. हालांकि विकास के लिए घरवालों के साथ समय बिताना भारी पड़ गया.
विकास खन्ना, बिग बॉस के घर वालों के लिए चैलेंज के साथ-साथ केक भी लेकर आए थे. इस केक को जब विकास ने घरवालों के सामने रखा तो असीम रियाज ने उन्हें सबसे पहला टुकड़ा खिलाया. इस बात से खुश होकर विकास ने सोशल मीडिया पर असीम और अपनी फोटो पोस्ट की, जिसके बाद विकास को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा.
असीम रियाज का सपोर्ट करने का लगा आरोप
फैंस को विकास का असीम के बारे में पोस्ट करना पसंद नहीं आया. उन्होंने इल्जाम लगाया कि विकास असीम को सपोर्ट कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विकास खन्ना ने अपनी पोस्ट में सिर्फ असीम रियाज का नाम लिया और बाकी कंटेस्टेंट्स के बारे में कुछ नहीं कहा. इसके अलावा कई लोगों ने ये भी पूछा कि असीम के साथ बीते उस पल में ऐसा क्या खास था जो विकास ने उसका स्पेशल जिक्र किया.
View this post on Instagram
विकास ने दी सफाई
अब इसपर विकास खन्ना ने अपना जवाब दिया है. सोशल मीडिया पर विवाद के बाद विकास खन्ना ने ट्विटर पर अपने पोस्ट को शेयर कर लिखा, 'कल मैंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर असीम रियाज के साथ दो फोटो डाली थीं, जिसमें असीम मुझे केक खिला रहे थे. कई लोगों ने मुझे बुरा-भला कहा और मेरी इस बात पर सवाल भी उठाए. मैं बताता हूं कि वो पल मेरे लिए क्यों जरूरी था.'
विकास ने आगे लिखा, 'घरवाले बिग बॉस के घर में महीनों से बिना किसी आराम की जिंदगी जी रहे हैं और उन्हें जब मैंने बढ़िया खाना दिया, तो असीम ने मुझे सबसे पहले उसे खिलाया जो मुझे अच्छा लगा. मैं किसी भी टीम का हिस्सा नहीं हूं. लेकिन मैं अच्छे पलों को जिंदगी में इज्जत देता हूं. यही बातें हमें इंसान के तौर पर परिभाषित करती हैं.'
Yesterday I posted a pic on my Insta Story of #AsimRiaz feeding me cake that how that moment moved me. Many people left extremely rude comments and questions.
Here is why that moment was important for me to express. pic.twitter.com/DiE0HxqAXd
— Vikas Khanna (@TheVikasKhanna) January 12, 2020Advertisement
ये था टास्क
बता दें कि विकास खन्ना के आने पर बिग बॉस के घर में स्पेशल कुकिंग टास्क हुआ था. इस टास्क के लिए दो टीमें बनाई गई थीं. टीम रश्मि में सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल, असीम रियाज और माहिरा शर्मा थे तो वहीं टीम पारस में विशाल आदित्य सिंह, मधुरिमा तुली, आरती सिंह और शेफाली जरीवाला थीं. इन सभी को बिग बॉस की दी लिस्ट के हिसाब से खाना पकाना था और विकास खन्ना इस टास्क के जज थे.