scorecardresearch
 

Bigg Boss 13: असीम के हाथ से केक खाने पर विकास खन्ना पर भड़के लोग, बताया बायस्ड

विकास खन्ना, बिग बॉस के घर वालों के लिए चैलेंज के साथ-साथ केक भी लेकर आए थे. इस केक को जब विकास ने घरवालों के सामने रखा तो असीम रियाज ने सबसे पहला टुकड़ा विकास खन्ना को खिलाया, जिसके बाद विकास को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा.

Advertisement
X
विकास खन्ना-असीम रियाज
विकास खन्ना-असीम रियाज

Advertisement

भारत के फेमस शेफ विकास खन्ना ने गुरुवार, 9 जनवरी को बिग बॉस के घर में एंट्री ली थी. सलमान खान के शो में विकास खन्ना कंटेस्टेंट्स को स्पेशल कुकिंग चैलेंज देने के लिए आए थे. हालांकि विकास के लिए घरवालों के साथ समय बिताना भारी पड़ गया.

विकास खन्ना, बिग बॉस के घर वालों के लिए चैलेंज के साथ-साथ केक भी लेकर आए थे. इस केक को जब विकास ने घरवालों के सामने रखा तो असीम रियाज ने उन्हें सबसे पहला टुकड़ा खिलाया. इस बात से खुश होकर विकास ने सोशल मीडिया पर असीम और अपनी फोटो पोस्ट की, जिसके बाद विकास को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा.

असीम रियाज का सपोर्ट करने का लगा आरोप

फैंस को विकास का असीम के बारे में पोस्ट करना पसंद नहीं आया. उन्होंने इल्जाम लगाया कि विकास असीम को सपोर्ट कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विकास खन्ना ने अपनी पोस्ट में सिर्फ असीम रियाज का नाम लिया और बाकी कंटेस्टेंट्स के बारे में कुछ नहीं कहा. इसके अलावा कई लोगों ने ये भी पूछा कि असीम के साथ बीते उस पल में ऐसा क्या खास था जो विकास ने उसका स्पेशल जिक्र किया.

Advertisement

View this post on Instagram

Cooking a #MichelinStar style meal for the #BiggBoss13 contestants tonite at 10.30 pm. With @quaker_india ❤️ My quote for today’s episode - “Food Unites Us All” #MahiraSharma #ParasChhabra #SidharthShukla #ArtiSingh #RashamiDesai #AsimRiaz #ShehnazGill #ShefaliJariwala #MadhurimaTuli #VishalSingh

A post shared by Vikas Khanna (@vikaskhannagroup) on

विकास ने दी सफाई

अब इसपर विकास खन्ना ने अपना जवाब दिया है. सोशल मीडिया पर विवाद के बाद विकास खन्ना ने ट्विटर पर अपने पोस्ट को शेयर कर लिखा, 'कल मैंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर असीम रियाज के साथ दो फोटो डाली थीं, जिसमें असीम मुझे केक खिला रहे थे. कई लोगों ने मुझे बुरा-भला कहा और मेरी इस बात पर सवाल भी उठाए. मैं बताता हूं कि वो पल मेरे लिए क्यों जरूरी था.'

विकास ने आगे लिखा, 'घरवाले बिग बॉस के घर में महीनों से बिना किसी आराम की जिंदगी जी रहे हैं और उन्हें जब मैंने बढ़िया खाना दिया, तो असीम ने मुझे सबसे पहले उसे खिलाया जो मुझे अच्छा लगा. मैं किसी भी टीम का हिस्सा नहीं हूं. लेकिन मैं अच्छे पलों को जिंदगी में इज्जत देता हूं. यही बातें हमें इंसान के तौर पर परिभाषित करती हैं.'

ये था टास्क

बता दें कि विकास खन्ना के आने पर बिग बॉस के घर में स्पेशल कुकिंग टास्क हुआ था. इस टास्क के लिए दो टीमें बनाई गई थीं. टीम रश्मि में सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल, असीम रियाज और माहिरा शर्मा थे तो वहीं टीम पारस में विशाल आदित्य सिंह, मधुरिमा तुली, आरती सिंह और शेफाली जरीवाला थीं. इन सभी को बिग बॉस की दी लिस्ट के हिसाब से खाना पकाना था और विकास खन्ना इस टास्क के जज थे.

Advertisement
Advertisement