हिमांशी खुराना और आसिम रियाज के प्यार के चर्चे तो लगभग सभी ने सुने ही होंगे. दोनों अब साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. अक्सर दोनों को साथ में देखा जाता है. कुछ समय पहले दोनों का रोमांटिक सॉन्ग भी रिलीज हुआ था. अब एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड आसिम रियाज का एक वीडियो शेयर किया है.
वीडियो में आसिम सड़क पर खड़े दिख रहे हैं और गुब्बारे बेचने वाले बच्चे से बात कर रहे हैं. वो गुब्बारे बेचने वाले लड़के से पूछ रहे हैं कि क्या तुम्हें चॉकलेट चाहिए. तो बच्चा कहता है कि चॉकलेट नहीं खाना चाहिए. इस पर आसिम कहते हैं हां, चल खा ले.
कोरोना के बीच घर से काम कर रहे सलमान खान, शुरू किया राधे का पोस्ट प्रोडक्शन
जब सलमान खान ने दोस्तों संग गाया ओ ओ जाने जाना, बॉबी-रितेश ने किया डांस
वीडियो शेयर करते हुए हिमांशी ने लिखा-Spread love. सोशल मीडिया पर आसिम के इस बिहेवियर को काफी पसंद किया जा रहा है. बता दें कि कुछ समय पहले आसिम रियाज और हिमांशी खुराना का साथ में पहला गाना रिलीज हुआ था. गाने को नेहा कक्कड़ ने गकाया था. गाने में आसिम और हिमांशी को रोमांटिक स्टाइल में दिखाया गया है.
आसिम रियाज ने इससे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज के साथ मेरे अंगने में गाने में काम किया था. इस गाने को खास पसंद नहीं किया गया.
Spread love 💗 pic.twitter.com/1Zo0ODdvSH
— Himanshi khurana (@realhimanshi) March 23, 2020
कहां हुई थी आसिम और हिमांशी की मुलाकात?
आसिम और हिमांशी एक-दूसरे से बिग बॉस के घर में मिले थे. यहीं से दोनों के बीच प्यार हुआ. आशिम ने तो हिमांशी को शादी के लिए प्रपोज कर दिया था. हालांकि, हिमांशी ने उन्हें घर से बाहर निकलर सोचने की बात कही थी. खैर, अब दोनों साथ हैं.