scorecardresearch
 

माहिरा शर्मा पर नकली सर्ट‍िफ‍िकेट बनाने का आरोप, हो सकती है कानूनी कार्रवाई

माहिरा ने इंस्टाग्राम पर इस अवॉर्ड के सर्टिफिकेट की फोटो साझा की थी. इस दावे पर DPIFF की ऑफिश‍ियल टीम ने कहा है कि किसी भी टीम मेंबर ने माहिरा को यह सर्ट‍िफिकेट नहीं दिया है. माहिरा ने नकली सर्ट‍िफ‍िकेट बनाया है.

Advertisement
X
माहिरा शर्मा
माहिरा शर्मा

Advertisement

बिग बॉस 13 फेम माहिरा शर्मा शो खत्म होने के बाद भी चर्चा में हैं. पिछले दिनों माहिरा एक्ट्रेस आलिया भट्ट के ड्रेसिंग स्टाइल को कॉपी करने को लेकर ट्रोल हुई थीं. अब उनपर दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्ट‍िवल अवॉर्ड का नकली सर्ट‍िफ‍िकेट बनाने का आरोप लगा है. दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्ट‍िवल (DPIFF) की आध‍िकारिक टीम ने अपने ऑफिश‍ियल इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए माहिरा पर नकली सर्ट‍िफिकेट बनाने का आरोप लगाया है.

टीम के मुताबिक बीते दिनों माहिरा ने अपने इंस्टाग्राम पर इस अवॉर्ड के सर्टिफिकेट की फोटो साझा की थी. उन्होंने बताया था कि उन्हें 'मोस्ट फैशनेबल कंटेस्टेंट ऑफ बिग बॉस 13' के लिए यह अवॉर्ड मिला है. अब माहिरा के इस दावे पर DPIFF की ऑफिश‍ियल टीम ने कहा है कि किसी भी टीम मेंबर ने माहिरा को यह सर्ट‍िफिकेट नहीं दिया है. माहिरा ने नकली सर्ट‍िफ‍िकेट बनाया है.

Advertisement

View this post on Instagram

DPIFF OFFICIAL STATEMENT Our offical statement on @officialmahirasharma for forging the prestigious certificate of Dadasaheb Phalke International Film Festival Awards 2020 ` #fraud #cheating #mahirasharma #biggboss #biggboss13 #dpiff #dpiff2020 #fraudactivity #viralbhayani #manavmanglani @amar_ujala @abpnewstv @pinkvilla @rvcjinsta @spotboye_in @laughingcolours @dailyhuntapp @dainikbhaskar_

A post shared by DADASAHEB PHALKE AWARDS -DPIFF (@dpiff_official) on

माहिरा शर्मा को ट्रोल्स ने बताया गरीबों की आलिया भट्ट, स्टाइल कॉपी करने पर उड़ा मजाक

माहिरा की इस हरकत को गलत बताते हुए टीम ने माहिरा के ख‍िलाफ एक इंटीमेशन लेटर जारी किया है. उन्होंने इस तरह की गलत पीआर एक्ट‍िविटीज करने के लिए दो दिनों के अंदर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने को कहा है. टीम ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर वे ऐसा नहीं करती हैं तो उनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि इन सब खबरों पर अब तक माहिरा शर्मा का कोई बयान नहीं आया है.

राखी ने उठाए शिल्पा के Bigg Boss 11 विनर बनने पर सवाल, हिना को बताया डिजर्विंग

आलिया भट्ट को कॉपी करने के लिए हुईं थी ट्रोल

पिछले दिनों हुए बिग बॉस 13 के फिनाले में माहिरा शामिल हुई थीं. यहां उन्होंने डेजी ब्लू कलर का ऑफ शोल्डर गाउन पहना था. साथ ही फिशटेल हेयरस्टाइल किया था. अपने इस लुक के लिए माहिरा ट्रोल्स के निशाने में आ गई थीं. एक्ट्रेस आलिया भट्ट की कॉपी करने के लिए ट्रोलर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement