जैसे-जैसे बिग बॉस 13 के फिनाले की तारीख नजदीक आ रही है इस बात को लेकर चर्चा तेज हो गई है कि इस बार का विनर आखिर कौन होगा. इस बार के प्रतिभागियो में रश्मि देसाई का नाम भी शामिल है. रश्मि देसाई के फॉलोअर्स भी तगड़े हैं. इसके अलावा रश्मि के घरवाले भी उनकी जीत के लिए भगवान से मन्नत मांग रहे हैं. हाल ही में रश्मि की टीम ने उनकी जीत की कामना करते हुए पूजा रखी. इस दौरान उनके घरवाले भी पूजा में शामिल हुए.
बता दें कि पूजा पिनेकल सेलिब्रिटी मेनेजमेंट ऑफिस में की गई जो रश्मि का क्लाइंट है. रश्मि के करीबी दोस्त और कंपनी के ओनर संतोश गुप्ता ने सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया. पूजा में रश्मि के मुंहबोले भाई गौरव देसाई भी मौजूद थे. इसके अलावा पूजा में उनकी भाभी रूपल देसाई भी आई थीं. बता दें कि रूपल देसाई शो के फैमिली वीक टास्क में अपने बच्चों स्वास्तिक और भाव्या के साथ बिग बॉस में पहुंची थीं. रूपल देसाई रश्मि के असली भाई बुलंद देसाई की पत्नी हैं. सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हैं जिसमें रश्मि देसाई की फोटो के सामना हवन किया जा रहा है.
View this post on Instagram
Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला को होने लगी है रश्मि देसाई की फिक्र? एक्ट्रेस को दिया ये सुझाव
रश्मि के प्यार में अबतक अरहान, सिद्धार्थ संग दोस्ती से नहीं कोई परेशानी
बता तें कि शो अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है. शो में ऐसा देखा जा रहा है कि कंटेस्टेंट अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रहे हैं कि वे ज्यादा से ज्यादा वोट अपने नाम कर सकें. रश्मि देसाई के गेम को स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए उनकी बेस्ट फ्रेंड देवोलीना भट्टाचार्जी आई हैं. वे रश्मि की दावेदारी मजबूत करने के लिए उनकी मदद कर रही हैं. अब ये तो आने वाला वक्त बताएगा की आखिर बिग बॉस 13 का विनर कौन बनता है. रश्मि के अलावा सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज भी बिग बॉस 13 के मजबूत प्रतिभागी माने जा रहे हैं.