scorecardresearch
 

कंटेस्टेंट्स को बिग बॉस की पहली चुनौती, राशन पाने के लिए किया ये अजीब टास्क

बिग बॉस 13 में शो की मालकिन अमीषा पटेल ने पहली बार दस्तक दी. उन्होंने इस दौरान कंटेस्टेंट्स को बिग बॉस 13 का पहला टास्क दिया.

Advertisement
X
अमीषा पटेल
अमीषा पटेल

Advertisement

बिग बॉस सीजन 13 शुरू हो चुका है. शो के प्रीमियर डे पर सलमान खान ने बड़ी गर्मजोशी के साथ कंटेस्टेंट का स्वागत किया. इस सीजन के पहले दिन की शुरुआत घर में अमीषा पटेल की एंट्री के साथ हुई. अमीषा बिग बॉस 13 में घर की मालकिन बनी हैं. उन्होंने घर में घुसते ही प्रतिभागियों से मुलाकात की और घर का जायजा लिया. उन्होंने इधर उधर फैले सामान की वजह से कंटेस्टेंट को टोका भी. इसके बाद उन्होंने सभी को बिग बॉस 13 का पहला टास्क दिया.

शो में राशन पाने के लिए कंटेस्टेंट्स को ये टास्क दिया गया. टास्क के अनुसार सभी को एक पंक्त‍ि में रहना था और अपने मुंह के जरिए एक दूसरे को चीजें पास करनी थीं. ऐसा करते हुए राशन को फाइनल डेस्टीनेशन तक पहुंचाना है. जो भी राशन कंटेस्टेंट फाइनल डेस्टिनेशन तक पहुंचा देंगे वो घर के राशन में शामिल हो जाएगा. और जो भी फल या सब्जी इस दौरान मुंह से गिर जाएगी उसे राशन में शामिल नहीं किया जाएगा.

Advertisement

अमीषा ने दी घर के अंदर दस्तक

सभी कंटेस्टेंट्स ने टास्क को निभाया और बिग बॉस 13 का ये पहला टास्क सभी ने एंजॉय किया. इसके बाद अमीषा घर से बाहर चली गईं. बता दें कि इस सीजन में अमीषा के किरदार को खास रूप से तैयार किया गया है और उन्हें घर की मालकिन के नाम से बुलाया जा रहा है. अब देखना ये होगा कि वे घरवालों के लिए किस तरह से मददगार साबित होती हैं और किस तरह से वे उनके लिए खतरनाक साबित होती हैं. शो में इस बार जिस तरह से कंटेस्टेंट्स को चुना गया है उससे ये साफ लग रहा है कि बिग बॉस 13  दर्शकों के लिए एक बड़ा धमाल साबित होने जा रहा है.

Advertisement
Advertisement