बिग बॉस 13 की शुरुआत 29 सितंबर रात 9 बजे हो गई है. सलमान खान ने शानदार अंदाज में इस शो का आगाज किया. इस बार के सीजन में कई सेलेब्स की एंट्री हुई जिनमें पारस छाबड़ा, सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई जैसे मशहूर टीवी सितारों ने शिरकत की. इसके अलावा जम्मू और कश्मीर से भी दो प्रतियोगी भी शो में पहुंचे. इस बार शो मसालेदार होने वाला है ये बात तो तय है क्योंकि पहले ही दिन स्टार्स के बीच टशन देखने को मिला. जानिए बिग बॉस के घर में पहले दिन कौन आया और सलमान ने कंटेस्टेंट को कौन सा काम बताया.
टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुए. सिद्धार्थ की शो में धमाकेदार एंट्री हुई. सिद्धार्थ शुक्ला के आते ही सलमान खान ने उनसे किचन का काम करने के लिए पूछा. सलमान ने सिद्धार्थ को साफ कह दिया है कि उन्हें यहां खुद खाना बनाना पड़ेगा.
Fluffy de rahe hain #BiggBoss 13 ke ghar ka exclusive tour, and we all want to know more! ❤#BiggBoss13 ka ghar hoga #lit, 29th Sept se 9 baje aur Mon-Fri raat 10.30 baje!#SalmanKhan @BeingSalmanKhan @Vivo_India pic.twitter.com/sGYmA6PLPc
— COLORS (@ColorsTV) September 27, 2019
बिग बॉस के घर में सिद्धार्थ डे की धमाकेदार एंट्री हुई. सिद्धार्थ पेशे से लेखक हैं और वह सलमान खान के दबंग शो लिखते रहे हैं. सिद्धार्थ ने बताया कि बिग बॉस में आने का सिर्फ सलमान कारण हैं.
घर के तीसरे कंटेस्टेंट बने पारस छाबड़ा
बिग बॉस में टीवी एक्टर पारस छाबड़ा की धमाकेदार एंट्री हुई. पारस रिएलिटी टीवी शोज और कुछ फिल्मों में काम कर चुके पारस अपने अफेयर्स को लेकर काफी सुर्खियां बटोरते रहे हैं. दिल्ली का ये एक्टर स्प्लिट्सविला 5 का विनर रहा है और एक्ट्रेस सारा खान के साथ लंबे वक्त तक रिलेशनशिप में रहा है.
बाद में पारस पवित्र पुनिया को लेकर चर्चा में आ गए, और अब वह आकांक्षा पुरी को डेट कर रहे हैं. पारस की जिंदगी विवादों से भरी रही है और बिग बॉस 13 में वह बहुत मसाला क्रिएट करते नजर आ सकते हैं.
अनु मलिक के भाई अबु मलिक की एंट्री
बिग बॉस 13 में अबु मलिक की एंट्री हो गई है. अनु मलिक के भाई अबु मलिक ने धमाकेदार एंट्री की. अबु मलिक चर्चित म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक के छोटे भाई हैं. अबु कुछ हद तक अपने बड़े भाई की तरह दिखते हैं और वह एक बड़े चर्चित म्यूजिक कंपोजर और शो ऑर्गनाइजर हैं. अबु ने एक किताब लिखी है जिसका नाम Rantings है.
कश्मीर से आए बिग बॉस के पांचवे कंटेस्टेंट असीम रियाज
असीम रियाज की बिग बॉस में धमाकेदार एंट्री हो गई है. यूं तो शो पर कई ग्लैमरस चेहरे नजर आने वाले हैं लेकिन बात करें इस बार के आई कैंडी की तो वो हैं मॉडल असीम रियाज. असीम एक चॉकलेट बॉय हैं जो इस शो की फीमेल कंटेस्टेंट्स के लिए इंट्रेस्ट हो सकते हैं. वह एक फिटनेस मॉडल हैं और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जाती हैं.
बिग बॉस के छठे कंटेस्टेंट के रूप में माहिर शर्मा ने एंट्री की है. नागिन और कुंडली भाग्य जैसे टीवी शोज में काम कर चुकीं माहिरा शर्मा जम्मू की हैं और म्जूयिक वीडियो और कमर्शियल्स में काम कर चुकी हैं. माहिरा न सिर्फ एक टिक टॉक स्टार हैं बल्कि एक सोशल मीडिया सेलेब्रिटी भी हैं. छोटे पर्दे की बात करें तो वह आखिरी बार एमटीवी के शो 'ए डेट टु रिमेंबर' में नजर आई थीं.
देवोलीना की बिग बॉस में एंट्री
टीवी एक्ट्रेस देवोलीना ने बिग बॉस में एंट्री कर ली है. वह बिग बॉस की सातवीं कंटेस्टेंट हैं. देवोलीना ने सिंगिंग, डांसिंग व एल्बम्स में अपना हाथ आजमाया है. देवोलीना की छवि छोटे पर्दे पर अच्छी रही है लेकिन देखना होगा कि शो पर क्या वह अपनी इस छवि को बनाए रख पाती हैं या हिना खान की तरह अपनी एक नई इमेज लोगों के जेहन में बनाती हैं.
किसे मिली किचन की जिम्मेदारी?
बिग बॉस के घर में किचन की जिम्मेदारी देवोलीना और सिद्धार्थ शुक्ला को मिली है. दोनों को ब्रेकफास्ट और डिनर बनाना होगा.
रश्मि देसाई ने बिग बॉस के घर में एंट्री कर ली है. रश्मि टीवी का जनामाना चेहरा हैं. भोजपुरी फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत करने वाली रश्मि देसाई का रियल नेम दिव्या देसाई है. रश्मि उतरन जैसे धारावाहिकों के लिए मशहूर रही हैं. रश्मि ने नेगेटिव रोल्स किए और इनसे उन्हें पर्याप्त पॉपुलैरिटी मिली, साथ ही वह अपने को-स्टार नंदिश संधू के साथ रिलेशनशिप में रहने के लिए भी चर्चा में रहीं. शो खत्म होने के साथ ही उन्होंने शादी कर ली लेकिन बाद में तलाक भी हो गया.भोजपुरी फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत करने वाली रश्मि देसाई का रियल नेम दिव्या देसाई है. रश्मि उतरन जैसे धारावाहिकों के लिए मशहूर रही हैं. रश्मि ने नेगेटिव रोल्स किए और इनसे उन्हें पर्याप्त पॉपुलैरिटी मिली, साथ ही वह अपने को-स्टार नंदिश संधू के साथ रिलेशनशिप में रहने के लिए भी चर्चा में रहीं. शो खत्म होने के साथ ही उन्होंने शादी कर ली लेकिन बाद में तलाक भी हो गया.
बिग बॉस के घर में न्यूज एंकर शेफाली बग्गा ने एंट्री की है. शेफाली ने सलमान को बताया कि वे किस तरीके से घर में चीजों को हैंडल करने वाली हैं. वही सलमान ने कहा कि घर में शेफाली के आने से बिग बॉस के घर से खास ब्रेकिंग न्यूज मिलती रहेगी.
बिग बॉस के घर में शहनाज कौर गिल की एंट्री हुई. वे पंजाबी एक्ट्रेस और सिंगर हैं. उन्होंने सलमान से रिक्वेस्ट की कि वे उनके साथ सलमान-कटरीना की ही फिल्म का मशहूर गाना गुनगुनाए. इसके बाद सलमान ने शहनाज के साथ इस गाने पर रोमांटिक डांस भी किया. वही शेफाली और शहनाज के बीच हल्की फुल्की नोकझोंक भी देखने को मिली.
Bhai ke saath ek selfie toh banti hai! Aur woh bhi shot on #vivov17pro! @BeingSalmanKhan @ameesha_patel @Vivo_India #BiggBoss13 #BB13 pic.twitter.com/pGfaZOmffk
— COLORS (@ColorsTV) September 29, 2019
बिग बॉस के के घर में टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर की एंट्री हुई. वे हाल ही में जी टीवी के सीरियल 'गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा' में नजर आ आईं थीं. खबरों के मुताबिक एक्ट्रेस ने बिग बॉस में एंट्री करने के लिए सीरियल को अलविदा कह दिया था. दलजीत की शादी शालीन भनोट से हुई थी लेकिन दोनों के बीच जबरदस्त विवाद हुए थे जिसके बाद दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया था.
बिग बॉस 13 में अमीषा पटेल घर की मालकिन के तौर पर नजर आएंगी. वे इस शो में घरवालों की हरकतों पर नज़रें रखेंगी और वे जब चाहेंगी तब घर के अंदर आ-जा सकेंगी. अमीषा बिग बॉस में अपने इस रोल के साथ ही काफी उत्साहित नज़र आईं.
Inke aane par sabke dil mein baji guitar! Bong bombshell @koenamitra ne kiya hai #BiggBoss13 ke ghar mein pravesh. @BeingSalmanKhan @Vivo_India #BB13 pic.twitter.com/quvaB5Ykrp
— COLORS (@ColorsTV) September 29, 2019
फिल्म मुसाफिर में साकी साकी सॉन्ग पर अपनी परफॉर्मेंस से सुर्खियां बटोर चुकीं एक्ट्रेस कोएना मित्रा ने बिग बॉस हाउस में शिरकत की. उन्होंने अपने सफर के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं 17 साल की उम्र से कोलकाता से बाहर हूं और मुंबई में एक स्थापित करियर बनाने में कामयाब रही हूं. सलमान ने भी माना कि कोएना के आने से घर का माहौल काफी दिलचस्प हो जाएगा. कोएना ने अपने बेड पार्टनर के तौर पर कश्मीर के कंटेट्स्टेंट असीम रियाज को चुना. उन्होंने पहले सिद्धार्थ शुक्ला को चुना था लेकिन इसके बाद एक पोल डांस हुआ जिसमें सभी मेल कंटेस्टेंट्स ने शिरकत की. कोएना ने असीम को उनकी डांसिंग परफॉर्मेंस के बाद अपना बेड पार्टनर चुन लिया.
गोविंदा की भांजी सलमान खान के शो में
बिग बॉस 13 में गोविंदा की भांजी आरती सिंह ने शिरकत की है. वे मशहूर कॉमेडियन कृष्णा की बहन भी हैं. शो में उन्होंने कृष्णा के साथ ही एंट्री की है. सलमान ने उनसे पूछा कि क्या वे अपना सारा काम खुद ही करती हैं, इस पर आरती ने हामी भरी तो सलमान ने उन्हें घर का काम सौंपते हुए कहा कि उन्हें घर के बर्तन धोने होंगे. इसके बाद आरती को अपने बेड पार्टनर को चुनने का मौका मिला. अबू मलिक और पारस छाबड़ा के बीच हुए कंपटीशन के बाद आरती ने अपने बेड पार्टनर के तौर पर पारस छाबड़ा को चुना.
बिग बॉस के सभी प्रतियोगियों ने की घर में धमाकेदार एंट्री
बिग बॉस के सभी प्रतियोगियों की शानदार एंट्री हो गई है. घर में पहले दिन से ही घमासान की उम्मीद की जा रही है. इस बार शो में घर की मालकिन के तौर पर अमीषा पटेल भी नजर आएंगी जिससे उम्मीद की जा रही है कि बिग बॉस सीजन 13 में मनोरंजन का जबरदस्त डोज देखने को मिलेगा.