scorecardresearch
 

बिग बॉस हाउस से एविक्शन पर शॉक्ड हैं दलजीत, बताए अपने एक्सपीरियंस

बिग बॉस के घर में बिल्कुल फेयर गेम खेलने के बावजूद दलजीत को शो से बाहर आना पड़ा है. बिग बॉस की जर्नी खत्म होने पर अपने एक इंटरव्यू में दलजीत ने खुलकर बात की है.

Advertisement
X
दलजीत कौर
दलजीत कौर

Advertisement

बिग बॉस के घर के पहले एलिमिनेशन में दलजीत कौर का सफर शो में खत्म हो गया है. दलजीत के शो से निकलने पर फैन्स बेहद शॉक्ड में हैं. शो में दलजीत की जर्नी को देखकर सभी को लगा था कि दलजीत शो में काफी आगे तक जाएंगी, लेकिन सबसे पहले उनके घर से बेघर होने पर फैन्स के साथ दलजीत खुद भी काफी हैरान हैं.

बिग बॉस के घर में बिल्कुल फेयर गेम खेलने के बावजूद दलजीत को शो से बाहर आना पड़ा है. बिग बॉस की जर्नी खत्म होने पर अपने एक इंटरव्यू में दलजीत ने कहा, 'बिग बॉस एक लाइफटाइम एक्सपीरियंस है. ये आपकी मेंटल स्ट्रेंथ का एक टेस्ट है. सबसे पहले घर से बाहर निकलने पर मैं खुद भी काफी शॉक्ड हूं. लेकिन मैंने कुछ भी फेक करने की कोशिश नहीं की. मैं घर में काफी ईमानदार रही हूं. हालांकि मैं खुद को खुशकिस्मत समझती हूं कि मुझे ये एक्सपीरियंस करने का मौका मिला है. मैं अपनी बिग बॉस की जर्नी को हमेशा चेरिश करूंगी. मैं आगे कुछ अच्छा करूंगी. '

Advertisement

View this post on Instagram

If attacked , I’ll become a lioness with the will of a DRAGON ! I’m a Mother , BEWARE!! . Styled by @hemlataa9 With @aayushi_khatri_ @diya.gangar Outfit by @ombrello_official Footwear by @walnut.store . @colorstv @viacom18 @endemolshineind @voot @coconuttalent #KaurDalljiet #DalljietKaur #DalljietinBB13 #deepafamily #perfectmother #kaurdalljiet #dalljietians #Dalljietkaurfanspage #dalljietkaurpaintings #Dalljietkaurbiggboss13 #Dalljietkauruniverse #Dalljietkaurlove #Televisionkirani #Punjabikudi #Teamdalljietkaur #multitaskingmommy #Biggboss #biggboss13 #bigboss #bigboss13 #guddantumsenahopayega #salmankhan

A post shared by Dalljiet Kaur (@kaurdalljiet) on

दलजीत के शो से आउट होने पर फैन्स क्यों नाराज हैं?

बता दें कि बिग बॉस के घर से दलजीत के एलिमिनेट होने पर फैन्स काफी निराश हैं. फैन्स का मानना है कि बिग बॉस के घर से दलजीत का निकलना बेहद अनफेयर है. कुछ लोगों का मानना है कि दलजीत की जगह शहनाज कौर को घर से बेघर होना चाहिए था. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि दलजीत की जगह कोयना को भी घर से निकाला जा सकता था.

दरअसल, बिग बॉस के घर में दलजीत का सफर काफी अच्छा रहा है. 2 हफ्तों की जर्नी में दलजीत को ना तो किसी से बदतमीजी करते हुए देखा गया और ना ही किसी से जबरदस्ती लड़ाई करते हुए. दलजीत ने काफी ग्रेस के साथ बिग बॉस में अपना गेम खेला है. खुद सलमान खान ने भी दलजीत को घर से एविक्ट करते हुए शो में उनकी जर्नी की काफी सराहना की थी.

Advertisement

दलजीत ने बिग बॉस के घर में जिस तरह अपनी पर्सनैलिटी को सामने रखा है, उसे फैन्स ने काफी पसंद किया है. यही वजह है कि शो से सबसे पहले दलजीत के घर से बेघर होने से फैन्स काफी निराश हैं और सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement