scorecardresearch
 

देवोलीना से मिलीं दलजीत कौर, बोलीं- बिग बॉस में झांसी की रानी का इंतजार

हाल ही में देवोलीना से मिलने बिग बॉस 13 की एक्स कंटेस्टेंट और उनकी फ्रेंड दलजीत कौर उनके घर पहुंचीं. दलजीत ने देवोलीना संग क्वालिटी टाइम स्पेंड किया और साथ ही कई सारी तस्वीरें भी क्लिक कीं.

Advertisement
X
देवोलीना- दलजीत कौर
देवोलीना- दलजीत कौर

Advertisement

बिग बॉस 13 की स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में शुमार देवोलीना भट्टाचार्जी को बीते दिनों चोट लगने की वजह से अचानक बिग बॉस के घर से बाहर जाना पड़ा था. देवोलीना फिलहाल हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुकी हैं और अपने घर में आराम कर रही हैं.

हाल ही में देवोलीना से मिलने बिग बॉस 13 की एक्स कंटेस्टेंट और उनकी फ्रेंड दलजीत कौर उनके घर पहुंचीं. दलजीत ने देवोलीना संग क्वालिटी टाइम स्पेंड किया और साथ ही कई सारी तस्वीरें भी क्लिक कीं.

दलजीत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर देवोलीना संग अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए उनके जल्दी ठीक होने की प्रार्थना की है, ताकि वो जल्दी से बिग बॉस के घर में वापस जा सकें.

View this post on Instagram

Yes u r hurt .... yes the hurt has given u this break .... but I know for real that the fighter in u is soooooooooo fighting this because u deserve every bit to be in the Bigg boss house @devoleena You know guys ... she was my support in the house and someone who became an instant friend! I can’t wait for u to go in baby ... #biggboss is not complete without u. Guys pray for her speedy recovery.. @colorstv @endemolshineind wait n watch for the Big Bang re entry of my Jhansi ki rani 😘😘😘

Advertisement

A post shared by Dalljiet Kaur (@kaurdalljiet) on

दलजीते ने देवोलीना संग फोटो शेयर करते हुए उनके लिए एक इमोशनल लेटर भी लिखा है. दलजीत ने लिखा- तुम्हें चोट लगी है. चोट की वजह से तुम्हें ब्रेक मिला है. लेकिन मैं जानती हूं कि तुम्हारे अंदर का फाइटर इस चीज से लड़ रहा है. तुम बिग बॉस के घर में रहना डिजर्व करती हो.

View this post on Instagram

I haaaad to share these awesome pictures with @devoleena ....so much to share ... soooooo much to talk !!! It’s not over Debo... muuuuuuah to ur spirit !

A post shared by Dalljiet Kaur (@kaurdalljiet) on

दलजीत ने आगे लिखा- घर में देवोलीना मेरी सपोर्ट सिस्टम थी और जो मेरी इतनी जल्दी दोस्त बन गई. तुम्हारे घर में वापस जाने का मैं इंतजार कर रही हूं. बिग बॉस तुम्हारे बिना अधूरा है. मेरी झांसी की रानी की दोबारा एंट्री का इंतजार करें.

देवोलीना के डॉक्टर ने क्या कहा था?

बता दें कि देवोलीना के डॉक्टर ने स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में उनकी सेहत के बारे में जानकारी दी थी. देवोलीना के डॉक्टर ने बताया था- वो अब पहले से अच्छी हैं और उनकी सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है. फिलहाल वो घर में हैं. देवोलीना को जो परेशानी थी उसे ठीक होने में थोड़ा टाइम लगेगा और बिग बॉस में रहकर ऐसा संभव नहीं था. इसलिए हमें उन्हें बाहर बुलाना पड़ा. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement