scorecardresearch
 

शॉकिंग! बिग बॉस में इस हफ्ते होगा सबसे बड़ा एविक्शन, 2 कंटेस्टेंट होंगे बेघर

शो को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स हैं कि बिग बॉस 13 से विकास गुप्ता और देवोलीना भट्टाचार्जी आउट हो गए हैं.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

बिग बॉस 13 शुरुआत से ही सुर्खियों में छाया हुआ है. शो में एक के बाद एक नए-नए ट्विस्ट्स और धमाकेदार ड्रामे देखने को मिल रहे हैं. अब शो को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स हैं कि बिग बॉस 13 से विकास गुप्ता और देवोलीना भट्टाचार्जी आउट हो गए हैं.

क्यों बाहर हुए ये दो कंटेस्टेंट्स?

स्पॉटबॉय की रिपोर्ट की मानें तो मास्टरमाइंड विकास गुप्ता बिग बॉस के घर से बाहर हो गए हैं. विकास के शो से अचानक आउट होने की खबर ने फैन्स को हैरान कर दिया है. बता दें कि विकास गुप्ता बिग बॉस 13 में देवोलीना भट्टाचार्जी की जगह खेल रहे थे. देवोलीना को पहले पिछले हफ्ते शो में एंट्री करनी थी. लेकिन अचानक तबीयत बिगड़ने से देवोलीना की शो में एंट्री टल गई थी.

Advertisement

View this post on Instagram

I smile more when I know I am a reason for someone else to smile also. 2 smiles are always better than one 😊 #lostsouls #vikasgupta #keepsupporting #keeploving ❤️

A post shared by Vikas Gupta (@lostboyjourney) on

वहीं, नई रिपोर्ट्स की मानें तो देवोलीना की बैक इंजरी अभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है. देवोलीना की इंजरी को देखते हुए डॉक्टर्स उन्हें बिग बॉस में दोबारा भेजना नहीं चाहते हैं, क्योंकि शो में टास्क के दौरान कंटेस्टेंट्स काफी फिजिकल हो जाते हैं, जिससे देवोलीना की सेहत को नुकसान हो सकता है. नई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि देवोलीना की सेहत को देखते हुए उन्हें शो से बाहर कर दिया गया है. यानी देवोलीना अब बिग बॉस के घर में वापसी नहीं करेंगी.

View this post on Instagram

Dress like a Princess, Rule like a Queen!👸❤️ Outfit : @maatriz_studio Earrings : @bowsarewows Styled by : @styledose1 @styleitupbyaashna @_kanupriya_garg PC : @voot @colorstv Watch episodes on @colorstv everyday and anytime on @voot. Keep showering your love and support. #Devoleena #squadDevo #DevoSquad #teamdevo #BB13 #Bigbosss13 #beingsalmankhan #endemolshine #voot #viacom #colorsTV

A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena) on

Advertisement

वहीं, दूसरी ओर विकास गुप्ता के न्यू ईयर को लेकर पहले से प्लान्स हैं. विकास को पिछले हफ्ते ही देवोलीना के आने के बाद शो से बाहर जाना था. लेकिन अब देवोलीना की शो में वापसी ना होने पर विकास को भी बाहर कर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement