scorecardresearch
 

BB13: भड़कीं देवोलीना ने रश्मि को दिया 'मदर इंडिया' का टैग, ये है वजह

बिग बॉस 13 में शुरुआत से ही कुछ कंटेस्टेंट्स के बीच दोस्ती का बहुत गहरा रिश्ता बन गया है. इनमें रश्मि देसाई और देवोलीना की दोस्ती के चर्चे सबसे ज्यादा हैं. रश्मि और देवोलीना शो में ज्यादातर समय एक दूसरे के साथ बिताते हुए देखी जाती हैं

Advertisement
X
देवोलीना, रश्मि देसाई
देवोलीना, रश्मि देसाई

Advertisement

बिग बॉस 13 में शुरुआत से ही कुछ कंटेस्टेंट्स के बीच दोस्ती का बहुत गहरा रिश्ता बन गया है. इनमें रश्मि देसाई और देवोलीना की दोस्ती के चर्चे सबसे ज्यादा हैं. रश्मि और देवोलीना शो में ज्यादातर समय एक दूसरे के साथ बिताते हुए देखी जाती हैं. दोनों हमेशा ही एक दूसरे को सपोर्ट करती हैं. लेकिन शुक्रवार के एपिसोड में पहली बार देवोलीना को उनकी करीबी दोस्त रश्मि देसाई पर भड़कते हुए देखा गया.

रश्मि पर क्यों भड़कीं देवोलीना?

दरअसल, शहनाज पूछे बिना रश्मि देसाई की साड़ी पहन लेती हैं. शहनाज का ये बिहेवियर देवोलीना को बिल्कुल पसंद नहीं आता है. रश्मि का शहनाज से कुछ नहीं कहना देवोलीना को काफी अपसेट कर देता है. देवोलीना रश्मि से कहती हैं कि वो शहनाज को फायदा उठाने दे रही हैं और उन्हें खुद के लिए स्टैंड लेना चाहिए.

Advertisement

View this post on Instagram

Like a rose...💁🥀 . . Styling: @_kanupriya_garg @styledose1 @styleitupbyaashna Outfit : @garvilibyapoorvabhatnagar jewellery : @houseof_baalee To watch our stylish diva Kindly watch BigBoss episodes only on @colorstv everyday and any time on @voot Keep Your support and blessings. #Devoleena #SquadDevo #DevoSquad #teamdevo #BB13 #Bigboss13 #beingsalmankhan #endemolshine #voot #viacom #ColorsTV

A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena) on

रश्मि देवोलीना से कहती हैं कि उनके कपड़े बास्केट में रखे थे और शहनाज ने वहां से निकालकर पहन लिए. लेकिन देवोलीना रश्मि पर काफी गुस्सा हो जाती हैं, क्योंकि वो शहनाज को उनके कपड़े पहनने से रोकती नहीं हैं. देवोलीना भड़कते हुए रश्मि से कहती हैं की वो सबकी गुड बुक्स में आने की कोशिश ना करें. ये वही लोग हैं, जिन्होंने उन्हें खुशी से घर से बाहर भेजा था. गुस्से में देवोलीना रश्मि को ऐसा करने के लिए 'मदर इंडिया' का टैग भी दे देती हैं. देवोलीना को गुस्सा करते देखकर रश्मि उनसे कहती हैं कि वो शहनाज से अपने कपड़े वापस ले लेंगी.

View this post on Instagram

Oh, the weekend is here! And guess what, its weekend ka Vaar time. 💁‍♀️ Outfit @escapebyaishwarya Earings @minerali_store Styled by @saachivj Assisted by @nancyshahh @sanzimehta777 . . #RashamiDesai #SupportRashamiDesai #TeamRD #BiggBoss13 #BB13 #love #gratitude @colorstv @endemolshineind @beingsalmankhan

Advertisement

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) on

देवोलीना ने धुलवाए सिद्धार्थ के हाथ-

शुक्रवार के एपिसोड में सिद्धार्थ और देवोलीना एक-दूसरे के साथ फ्लर्ट करते हुए देखे गए. देवोलीना सिद्धार्थ का हाथ धुलवाने के लिए लेकर जाती हैं. हाथ धोते समय सिद्धार्थ कहते हैं कि सभी घरवाले आकर देखें यहां पर एपिक मोमेंट हो रहा है. देवोलीना सिद्धार्थ से कहती हैं आप मुझे देखते रहिए अच्छा लगता है. सभी लोग सिद्धार्थ और देवोलीना से मजे लेते दिखाई दिए. शेफाली जरीवाला कहती हैं यहां पर किसी की लव स्टोरी शुरू हो रही है.

Advertisement
Advertisement