बिग बॉस 13 में हमेशा एक दूसरे के साथ लड़ाई-झगड़े करने वाले सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के लव मेकिंग सीन ने खलबली मचा दी है. दरअसल, बीते दिनों बिग बॉस ने रश्मि और सिद्धार्थ को एक टास्क दिया था, जिसमें उन्हें अपने पॉपुलर शो दिल से दिल तक के रोमांटिक सीन को बिग बॉस में रीक्रिएट करना था.
डॉली बिंद्रा ने क्या कहा?
रश्मि और सिद्धार्थ ने अपने शो की तरह बिग बॉस में भी उसी पैशन और ग्रेस के साथ रोमांटिक सीन रीक्रिएट किया. इन दोनों के अलावा माहिरा शर्मा और विशाल आदित्य सिंह को भी रोमांटिक सीन रीक्रिएट करना था. लेकिन सिद्धार्थ और रश्मि का रोमांस देखकर बिग बॉस के फैन्स के साथ सेलेब्स भी उनकी केमिस्ट्री के कायल हो गए.
Theres no caparision between #MahiraSharma and #VishalAdityaSingh #SidharthShukla and #RashmiDesai its ofcourse they vishal had less chemistry with mahira as thy havbt worked together so fisul caparisn@BiggBoss
— Dolly D Bindra (@DollyBindra) November 26, 2019
अब एक्ट्रेस और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट डॉली बिंद्रा ने एक ट्वीट के जरिए बताया कि उन्हें सिद्धार्थ- रश्मि और माहिरा- पारस में किसकी बॉन्डिंग ज्यादा अच्छी लगी. डॉली बिंद्रा ने ट्वीट कर लिखा- माहिरा शर्मा और विशाल आदित्य सिंह की सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई की केमिस्ट्री से कोई तुलना ही नहीं है. ये साफ है कि विशाल की माहिरा के साथ केमिस्ट्री कम थी, क्योंकि दोनों ने साथ कम काम किया है.
बता दें कि शो दिल से दिल तक में सिद्धार्थ और रश्मि देसाई ने पति पत्नी का किरदारा निभाया था. शो में दोनों की केमिस्ट्री के फैन्स कायल थे. बिग बॉस के घर में दोनों को रोमांस करता देखना फैन्स को काफी एंटरटेनिंग लगा.