बिग बॉस के घर में सिद्धार्थ शुक्ला और देवोलीना भट्टाचार्जी के बीच शुरू-शुरू में तो सब ठीक था. लेकिन बाद में दोनों के बीच लड़ाई-झगड़े शुरू हो गए. शो में देवोलीना और रश्मि देसाई की अच्छी बॉन्डिंग दिकने लगी. बीते कुछ दिनों से शो में देवोलीना और सिद्धार्थ एक-दूसरे पर तंज कसते नजर आते हैं. दोनों तंज कसते हुए ही एक-दूसरे से बाद करते हैं. अब दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
बिग बॉस के ट्विटर अकाउंट से वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में कैप्शन में लिखा- घर के दो विरोधी सदस्य देवोलीना भट्टाचार्जी और सिद्धार्थ शुक्ला में होने लगी है आंख मिचोली.
Ghar ke do virodhi sadasya @Devoleena_23 aur @sidharth_shukla mein hone lagi hai aankh micholi! 👀
Dekhiye inhe aaj raat 10:30 baje.
Anytime on @justvoot @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/W0TELRbjzp
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 15, 2019
देवोलीना ने धुलाए सिद्धार्थ के हाथ
वीडियो में सिद्धार्थ और देवोलीना एक-दूसरे के साथ फ्लर्ट करते दिख रहे हैं. देवोलीना सिद्धार्थ का हाथ धुलाने के लिए लेकर जाती हैं. हाथ धोते समय सिद्धार्थ कहते हैं सभी घरवाले आकर देखें यहां पर एपिक मोमेंट हो रहा है. देवोलीना सिद्धार्थ से कहती हैं आप मुझे देखते रहिए अच्छा लगता है. सभी लोग सिद्धार्थ और देवोलीना के मजे लेते दिखते हैं. शेफाली जरीवाला कहती हैं यहां पर किसी की लव स्टोरी शुरू हो रही है.
इसके बाद वीडियो में सिद्धार्थ बर्तन धोते भी दिख रहे हैं. तभी पारस देवोलीना से कहते हैं तुम्हारा प्यार देखो सिद्धार्थ को बदल दिया. इसके बाद देवोलीना सिद्धार्थ से कहती हैं कि इतना स्पेशल फील तो आजतक मुझे किसी ने नहीं कराया.बाद में देवोलीना शहनाज से कहती हैं मैं प्यार में हूं. ये बात किसी को समझ में नहीं आ रही. सिद्धार्थ मेरे टाइप का है.