scorecardresearch
 

Bigg Boss 13: शहनाज को शो का एंटरटेनर मानते हैं दीपक ठाकुर, बताया- TRP क्वीन

शहनाज के बिहेवियर को देखकर सभी हैरान हैं. सलमान खान ने भी उन्हें समझाने की काफी कोशिश की.

Advertisement
X
शहनाज गिल, दीपक ठाकुर
शहनाज गिल, दीपक ठाकुर

Advertisement

बिग बॉस 13 में शहनाज गिल का हाईवोल्टेज ड्रामा जारी है. शो काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. सिद्धार्थ के लिए शहनाज का ओवर पजेसिव प्यार टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. शहनाज के बिहेवियर को देखकर सभी हैरान हैं. सलमान खान ने भी उन्हें समझाने की काफी कोशिश की.

दीपक ठाकुर ने शहनाज के लिए कही ये बात-

शहनाज को जहां उनके खराब बर्ताव के लिए ट्रोल किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर शहनाज के फैन्स उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं. अब शहनाज के सपोर्ट में बिग बॉस 12 के कंटेस्टेंट दीपक ठाकुर सामने आए हैं.

दीपक ठाकुर ने शहनाज के फेवर में कई ट्वीट्स किए हैं. एक पोस्ट में उन्होंने लिखा- शहनाज गिल अगर इतनी ही फेक थी तो उसको पहले ही एक्सपोज क्यों नहीं किया. उसने बिग बॉस 13 को सब कुछ दिया. एक अकेली कंटेस्टेंट जिसने हम सबको एंटरटेन किया. शो की टीआरपी के लिए वो भी सलमान खान के लपेटे में आ गई.

Advertisement

दीपक ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा- शहनाज गिल अगर इतनी गलत चली गई तो खोल दो दरवाजा, विदा करो उसे शो से. लेकिन फिर किसके कंधे पर बंदूक रखकर कॉमेडी का तड़का लगाओगे शो में. टीआरपी भी गिर जाएगी. काश हमें भी इतनी छूट दी होती कि धक्का दो, मारो कुछ भी करो.

बता दें कि दीपक ठाकुर बिग बॉस 12 के काफी पॉपुलर कंटेस्टेंट रहे हैं. शो के दौरान सोमी खान के लिए दीपक ठाकुर की फीलिंग्स ने खूस सुर्खियां बटोरी थीं. उन्हें शो के स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट में शुमार किया जाता है.

Advertisement
Advertisement