बिग बॉस 13 में शहनाज गिल का हाईवोल्टेज ड्रामा जारी है. शो काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. सिद्धार्थ के लिए शहनाज का ओवर पजेसिव प्यार टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. शहनाज के बिहेवियर को देखकर सभी हैरान हैं. सलमान खान ने भी उन्हें समझाने की काफी कोशिश की.
दीपक ठाकुर ने शहनाज के लिए कही ये बात-
शहनाज को जहां उनके खराब बर्ताव के लिए ट्रोल किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर शहनाज के फैन्स उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं. अब शहनाज के सपोर्ट में बिग बॉस 12 के कंटेस्टेंट दीपक ठाकुर सामने आए हैं.
#ShehnaazGill agr itni hi fake thi to usko Pahle Expose Q na kiye,Usne #BB13 ko Sbkchh diya,Ek akeli Contestant Jisne hm sbko entertain kiya,Baad baaki to bs Bhasadbaz nikle,Aur aaj bs show ki TRP k liye bechari wo v #SalmanKhan k Lapetey me aa gyi, #WeekendKaVaar
— Deepak Thakur (@ItsDeepakThakur) January 12, 2020
दीपक ठाकुर ने शहनाज के फेवर में कई ट्वीट्स किए हैं. एक पोस्ट में उन्होंने लिखा- शहनाज गिल अगर इतनी ही फेक थी तो उसको पहले ही एक्सपोज क्यों नहीं किया. उसने बिग बॉस 13 को सब कुछ दिया. एक अकेली कंटेस्टेंट जिसने हम सबको एंटरटेन किया. शो की टीआरपी के लिए वो भी सलमान खान के लपेटे में आ गई.
#ShehnaazGill agr Itni Galat chali gyi to Khol do darwaza,Vida kro usko show se,But fir Kiske kandhe pr Banduk rakh k Comedy ka tadka lagaoge show me,TRP v gir jayega,Aur kash Hmlog ko v itna chhut diya hota ki Dhakka do,Maaro kch v kro mere veero pr TRP dedo fir dekhte kamal 🤐
— Deepak Thakur (@ItsDeepakThakur) January 12, 2020
दीपक ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा- शहनाज गिल अगर इतनी गलत चली गई तो खोल दो दरवाजा, विदा करो उसे शो से. लेकिन फिर किसके कंधे पर बंदूक रखकर कॉमेडी का तड़का लगाओगे शो में. टीआरपी भी गिर जाएगी. काश हमें भी इतनी छूट दी होती कि धक्का दो, मारो कुछ भी करो.
बता दें कि दीपक ठाकुर बिग बॉस 12 के काफी पॉपुलर कंटेस्टेंट रहे हैं. शो के दौरान सोमी खान के लिए दीपक ठाकुर की फीलिंग्स ने खूस सुर्खियां बटोरी थीं. उन्हें शो के स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट में शुमार किया जाता है.