बिग बॉस (Bigg Boss 13) के टेढ़े सीजन के आखिरी हफ्तों में भी काफी टेढ़े ट्विस्ट्स देखने को मिल रहे हैं. अब शो में घरवालों को सपोर्ट करने के लिए उनके फैमिली मेंबर्स और फ्रेंड्स एंट्री करने वाले हैं. फैन्स ये देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं कि घर में नए लोगों के आने से शो में क्या धमाल देखने को मिलेगा.
देवोलीना भट्टाचार्जी की होगी शो में दोबारा एंट्री?
नई रिपोर्ट्स की मानें तो कंटेस्टेंट्स के घरवालों के साथ सीजन 13 की एक्स कंटेस्टेंट्स देवोलीना भट्टाचार्जी भी एक बार फिर से शो में एंट्री करने वाली हैं. स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, देवोलीना बिग बॉस के घर में अपनी बेस्ट फ्रेंड रश्मि देसाई को सपोर्ट करने के लिए एक बार फिर एंट्री करेंगी.
कौन होंगे बिग बॉस-13 के टॉप 3 कंटेस्टेंट्स? शेफाली जरीवाला ने बताया
रिपोर्ट में बताया गया है कि इस बार देवोलीना सिर्फ 4 दिन के लिए घर में रहेंगी. सूत्रों ने स्पॉटबॉय को बताया कि चैनल देवोलीना को शो में लेने के लिए काफी उत्सुक था. इसलिए चैनल ने देवोलीना को रश्मि की फैमिली की जगह शो में एंट्री करने के लिए अप्रोच किया. इसके लिए उन्हें काफी बड़ा अमाउंट भी दिया जा रहा है. बता दें कि चोट लगने की वजह से देवोलीना को शो बीच में ही छोड़ना पड़ा था, जिससे उनके फैन्स काफी निराश हुए थे. लेकिन देवोलीना को दोबारा से घर में देखकर उनके फैन्स को काफी खुशी होगी.
Bigg Boss 13: अगले एविक्शन में किन कंटेस्टेंट्स को खतरा? शेफाली जरीवाला ने लिए ये 3 नाम
कौन करेगा किस कंटेस्टेंट को सपोर्ट-
शो के प्रोमो में दिखाया गया कि असीम को सपोर्ट करने हिमांशी खुराना एक बार फिर घर में एंट्री करेंगी. सिद्धार्थ को सपोर्ट करने मास्टरमाइंड विकास गुप्ता आएंगे. आरती को सपोर्ट करने उनकी भाभी कश्मीरा शाह और शहनाज के भाई शहबाज अपनी बहन को सपोर्ट करने शो में शिरकत करेंगे.