बिग बॉस 13 में नए-नए ट्विस्ट्स एंड टर्न्स की भरमार देखने को मिल रही है. मेकर्स शो में तड़का लगाने के लिए कंटेस्टेंट्स और दर्शकों को नए-नए सरप्राइज दे रहे हैं. बिग बॉस के घर में जबरदस्त लड़ाई झगड़ों के बाद अब पॉजिटिविटी देखने को मिलेगी, क्योंकि सीजन 8 के विनर गौतम गुलाटी बिग बॉस के घर में एंट्री करेंगे.
गौतम गुलाटी की एंट्री से शो में लगेगा तड़का?
गौतम गुलाटी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैन्स को ये गुड न्यूज दी है. गौतम ने फैन्स से ये भी कहा है कि अगर वो अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को कोई मैसेज देना चाहते हैं तो वो उन्हें बता सकते हैं. गौतम ने अपने ट्वीट में लिखा- मैं अभी बिग बॉस के घर में जा रहा हूं, तो बताइए किसको क्या मैसेज देना है.
Going to big boss house right now toh बताइये किसको क्या Message dena hai ? Jaldi https://t.co/mpaW3wUh3s
— Gautam Gulati 🇮🇳 (@TheGautamGulati) December 24, 2019
बता दें कि फैन्स गौतम गुलाटी के बिग बॉस के घर में जाने की खबर जानने के बाद काफी खुश हैं. फैन्स गौतम गुलाटी के ट्वीट को रीट्वीट करके अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के लिए मैसेज दे रहे हैं.
please tell asim to play individually and also that he is the 24th sexiest asian man + he should rap more and take his shirt off more 😝😝 #AsimRiaz
— Anika #BB13 🌟 (@TheeAnika) December 24, 2019
एक फैन ने असीम के लिए मैसेज दिया- प्लीज असीम को कहिए कि वो अकेले ही खेलें और उन्हें ये भी बताइए कि वो एशिया के 24वें सेक्सिएस्ट मैन हैं. उन्हें ज्यादा से रैप करना चाहिए और अपनी शर्ट उतारनी चाहिए.
Tell Asim #HimanshiKhurana not gonna marry yet, haha and she isn't even engaged so focus on ur game and she is there for him outside loving n supporting him
Standing against all bullies for him only! #ISupportAsim #BB13 #BiggBoss13
— MahiShah❤ (@AMahishah) December 24, 2019
अब ये देखना दिलचस्प होगा कि गौतम गुलाटी कंटेस्टेंट्स को फैन्स के मैसेज पहुंचाते हैं या नहीं और उनके शो में आने के बाद गेम में कौन सा नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा.