बिग बॉस 13 अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. शो को लेकर फैन्स और सेलेब्स में काफी क्रेज बना हुआ है. कंटेस्टेंट्स शो में बने रहने और इस सीजन का खिताब जीतने के लिए एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. वहीं, बाहरी दुनिया में भी सेलेब्स और फैन्स अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स को जिताने के लिए उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं.
केआरके ने क्या बताया?
शो जैसे-जैसे आगे बड़ रहा है लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि आखिर इस बार कौन से कंटेस्टेंट्स टॉप में अपनी जगह बनाएंगे और कौन सीजन 13 का खिताब अपने नाम करेगा.
Right now, these 4 people are finalists of #BiggBoss13! And winner will be #SidharthShukla because he is fixed winner by #Colors #Endemol #ManishaSharma and #Salman!
1) #AsimRiaz
3) #RashmiDesai
4) #ShehnaazGill!
Congratulations to all of them.
— KRK (@kamaalrkhan) December 31, 2019
अब केआरके ने अपने एक ट्वीट में बिग बॉस सीजन 13 के टॉप 4 कंटेस्टेंट्स और विनर का नाम बताया है. केआरके ने लिखा- अभी ये 4 लोग असीम रियाज, सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई और शहनाज गिल बिग बॉस 13 के फाइनलिस्ट हैं. इन सभी को बधाई. शो के विनर सिद्धार्थ शुक्ला होंगे, क्योंकि इन्हें कलर्स, मनीषा शर्मा और सलमान खान पहले ही विनर के लिए फिक्स कर चुके हैं.
बता दें कि बिग बॉस का हिस्सा रह चुके केआरके शो को काफी करीबी से फॉलो कर रहे हैं. वो अक्सर ही शो और कंटेस्टेंट्स को लेकर अपनी राय सामने रखते रहते हैं. बीते दिन केआरके ने सिद्धार्थ और रश्मि के रिश्ते के बारे में बड़ा खुलासा किया था. अब देखना ये दिलचप्स होगा कि शो के फाइनलिस्ट और विनर को लेकर केआरके के दावे कितने सही साबित होते हैं.