बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट असीम रियाज को पहले जहां सबसे वीक कंटेस्टेंट समझा जा रहा था, वहीं अब असीम शो के स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में शुमार किए जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर असीम की बड़ी फैन फॉलोइंग है. बिग बॉस के फैन्स के साथ कई सेलेब्स भी असीम को शो का विजेता बनता देखना चाहते हैं.
प्रिंस ने असीम के लिए कही ये बात-
अब बिग बॉस के 9 के विनर प्रिंस नरूला असीम रियाज के सपोर्ट में सामने आए हैं. प्रिंस ने बताया कि वो असीम में खुद की झलक देखते हैं. सोशल मीडिया पर प्रिंस का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में प्रिंस असीम को सपोर्ट करते हुए कह रहे हैं- अभी हम बिग बॉस देख रहे थे. मुझे असीम बहुत पसंद है, क्योंकि बाकी सबके पास बहुत सारा नाम था. बहुत सारा टीवी पर काम किया है सबने. शो में आकर उनकी अपनी एक ऑडियंस है. लेकिन असीम बहुत अच्छा कर रहा है. वो स्टैंड लेता है, वो लड़ सकता है.
WOW!!! So #PrinceNarula really likes @imrealasim alot and sees himself in #AsimRiaz . Thank you bro for supporting our boy.
Our sher #AsimRiaz is winning over everyone.#WeLoveAsimRiaz #AsimRiazFever #NationWithAsim #AsimWinningHearts #BiggBoss13 @realumarriaz pic.twitter.com/tjB6dVtCrU
— brownboi (@boibrowny) November 28, 2019
प्रिंस ने आगे कहा- कभी-कभी उसकी लड़ाई में अपनी झलक देखता हूं. मैं कुर्सियां पकड़ लेता हूं जब वो झगड़ता है कि मैं क्यों नहीं हूं भाई. मैं सबकी वॉट लगा देता.
बता दें कि बीते दिनों पारस छाबड़ा संग असीम रियाज की लड़ाई ने खूब सुर्खियां बटोरीं. पारस के असीम को बेइज्जत करने के बाद जिस तरह असीम ने धैर्य से रिएक्ट किया और लड़कियों की इज्जत करने की बात की. उसने फैन्स का दिल जीत लिया. असीम और पारस की लड़ाई के बाद कई सेलेब्रिटीज भी असीम के सपोर्ट में सामने आए.